13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को उजागर करने के लिए समर्पित है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

समारोह का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.

प्रतिनिधि मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. समारोह का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा अरविंद कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 अगस्त को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है. यह दिन विश्वभर में युवाओं की भूमिका, उनके अधिकारों एवं उनकी समस्याओं को उजागर करने के लिए समर्पित है. यह अवसर युवाओं के योगदान को मान्यता देने एवं उनकी जरूरतों को संबोधित करने के लिए होता है. साथ ही उन्हें प्रेरित करने एवं सशक्त बनाने का भी एक मौका होता है. इस दिन विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधि आयोजित की जाती है, जो युवाओं की भागीदारी, उनके विचार एवं उनकी ऊर्जा को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होती है. शिक्षिका कुमारी अनामिका ने कहा कि यह दिन युवाओं की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित करता है व उनकी आवाज को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अवसर प्रदान करता है. इसका उद्देश्य युवाओं के विकास एवं उनके मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. हर वर्ष इस दिन का एक विशेष थीम होता है, जो कि एक महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित होता है. यह थीम विभिन्न घटनाओं, चर्चाओं एवं कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने एवं उन्हें सशक्त बनाने में मदद करती है. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों, शिक्षा संस्थानों एवं सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. मौके पर डा निजामुद्दीन अहमद, मीरा कुमारी, डा अमिताभ कुमार, डा अरुण कुमार, डा सरोज कुमार ने अपने विचार रखे. मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा शंभू राय द्वारा किया गया. मौके पर डा प्रियंका कुमारी, डा धर्मेंद्र कुमार, डा रविशंकर कुमार, डा कुमार ऐश्वर्य, डा सुमंत कुमार, डा मीरा भारती, डा स्वाति भारती, डा शकिबुर रहमान, डा हेमा कुमारी, गजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार दास, उत्तम लाल यादव, रोमन कुमार, विमल कुमार, विजय कुमार, बाबुल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें