विवेकानंद के विचारों को केंद्र में रखकर कार्य करने के लिए समर्पित है अभाविप

विवेकानंद के विचारों को केंद्र में रखकर कार्य करने के लिए समर्पित है अभाविप

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:37 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि अभाविप विवेकानंद के विचारों को केंद्र में रखकर कार्य करने के लिए समर्पित छात्र संगठन है. संगठन द्वारा पूरे देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. अभाविप के विभाग संयोजक सौरभ यादव व अभाविप के जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को केंद्र में रखकर आयोजित किया जा रहा है. इसमें छात्र-युवाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी व समाज व राष्ट्र में उनके योगदानों को रेखांकित किया जायेगा. अभाविप के नगर मंत्री अंकित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है. इस कार्यक्रम से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने की योजना है. मौके पर नगर उपाध्यक्ष डॉ कुंदन कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव आनंद, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, सचिन कुमार, रमेश कुमार, काजल कुमारी, आकृति कुमारी, सुशीला कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version