प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा
अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया कलोहता वार्ड नंबर चार निवासी राजेश कुमार रोजी रोजगार के लिए लगभग एक माह पूर्व पंजाब गया था. लौटने के क्रम में रविवार की रात एक बजे जनसेवा ट्रेन से मधेपुरा उतरकर आठ 10 साथी के साथ ऑटो से झिटकिया आ रहा था. घर पहुंचने से लगभग छह किलोमीटर पहले रेसना व परसी के बीच कमलपुर मोड़ के पास रात के दो बजे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने से राजेश कुमार (36) पिता नंदकिशोर यादव, शंभू ठाकुर पिता स्वर्गीय परमेश्वरी ठाकुर, धीरेन यादव पिता स्व राजेंद्र यादव, डल्लू यादव पिता स्व उपेन्द्र यादव सभी झिटकिया कलोहता वार्ड नंबर चार निवासी घायल हो गये. घायलों को दूसरे साथी ने ग्वालपाड़ा सीएचसी ले गया. डॉक्टरों ने राजेश कुमार को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. ग्वालपाड़ा से मधेपुरा जाने के क्रम में बीच रास्ता में ही राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना अरार पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पत्नी रेणु देवी, मां प्रभा देवी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. राजेश कुमार की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है