17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसर नदी की शाखा में डूबने से युवक की हुई मौत

सुरसर नदी की शाखा में डूबने से युवक की हुई मौत

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा

रविवार को तीन बजे के आसपास अरारघाट निवासी संजय साह के 16 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत बभनगामा महेश में पानी में डूबने से हो गयी थी. बताया गया कि सचिन रसोईया का काम करता था. 19 जुलाई से ही बभनगामा निवासी दिनेश यादव के घर खाना बनाने अपने साथी सुखासन निवासी के साथ गया था. रविवार को तीन बजे के आसपास सचिन साथी के साथ बभनगामा होकर गुजरने वाली सुरसर नदी की शाखा में स्नान करने गया. दोनों साथी एक साथ पानी में उतरे. सचिन पानी में उतरते ही गहरे पानी में चला गया, जो बाहर नहीं आ सका. वहीं दूसरा साथी पानी से बाहर आकर हल्ला किया. लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही सचिन डूब गया था. घटना की जानकारी पर अरार थाना पुलिस व ग्वालपाड़ा सीओ देवकृष्ण कामत घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली व शव के खोजबीन का प्रयास किया. गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया. लगभग 15 घंटे के परिश्रम के बाद घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर अरार भित्ता टोला के समीप सचिन कुमार का शव बरामद किया गया. मां रिंकू देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. जानकारी मिलते ही मुखिया शिवनारायण मंडल, पूर्व जिला पार्षद रणवीर यादव, वार्ड सदस्य कुंदन कुमार, दीपक रजक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कागजी खानापूर्ति कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें