गोलीकांड में युवक जख्मी
गोलीकांड में युवक जख्मी
आलमनगर. आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजौरी ग्राम निवासी गौतम कुमार साह (25) को बुधवार की रात्रि दुकान से घर जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. लोगों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. जख्मी के पिता अशोक शाह ने बताया कि गौतम प्रत्येक दिन आलमनगर से दुकान बंदकर आठ से नौ बजे रात्रि तक घर आता था, बुधवार को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पुत्र को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. इसके बाद में पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर ले गया,जहां से रेफर कर दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है