पारंपरिक खेलों की ओर युवाओं का हो आकर्षण: सांसद
पारंपरिक खेलों की ओर युवाओं का हो आकर्षण: सांसद
प्रतिनिधि, कुमारखंड जिस पारंपरिक खेलों को लेकर हमारे पूर्वजों ने पहचान बनायी, उसे ही आज भूला रहे हैं. युवाओं को देश के पारंपरिक खेलों की ओर आकर्षण होना चाहिए. उक्त बातें सोमवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर बाजार स्थित आयान खेल ग्राउंड में कही. बरकत फाउंडेशन बिहार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दानिश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रतिभागी टीम को सांसद ने कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती हमारी परंपरागत खेल में शामिल है, जिसे हम भूला बैठे हैं. जिसने हमारे बुजुर्गों को खेल की दुनिया में पहुंचाया, आज उस खेल का सम्मान कम हो रहा है. अब कुश्ती सिर्फ मेला का एक श्रृंगार बनकर रह गया है. क्रिकेट आज के डेट में एक अवधारणा बन गयी है. आने वाले दिनों में 90 प्रतिशत परिवार के बच्चों के लिए एजुकेशन, गरीबी, रोजगार, नौकरी पाना मुश्किल होगा. उन्होंने युवाओं से आग्रह करते कहा कि जितना वक्त आपका घर में या मोबाइल पर जाता है, कुछ पल उन्हें भी दें. इस अवसर पर बरकत फाउंडेशन के सचिव सह क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक बरकत अली, अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम व सचिव सह पूर्व पंसस मो नसीम, राजद प्रदेश महासचिव मुश्फिक आलम, मो हसीब, संजय अग्रवाल, मुखिया राजीव कुमार, मुखिया गोपाल ठाकुर, मो हसीब, मुखिया खुर्शिद हयात, हाफिज इम्तियाज, मुन्ना अग्रवाल, मो बाबुल, जाप प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, युनुस रहमानी, अनिल अनल, अमित कुमार अमन, कृष्णदेव भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है