युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी रखना चाहिए रुचि : विधायक

युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी रखना चाहिए रुचि : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:00 PM
an image

प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बथान परसा के खेल मैदान में गुरुवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सिंहेश्वर के विधायक चंद्रहास चौपाल, प्रमुख स्मिता आनंद, राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार आदि ने किया. पहले दिन बैडमिंटन व एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया गया. महिला वर्ग से चार सौ मीटर एथलेटिक्स में पूजा कुमारी प्रथम, अर्चना कुमारी द्वितीय व चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पुरुष वर्ग में आशीष कुमार प्रथम, संतन कुमार द्वितीय व प्रशांत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीन ग्रुप में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल में ईशराज ने अमरदीप कुमार को 15-10 के अंतर से हरा दिया. विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखना चाहिये. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर करियर बनाया जा सकता है. उन्होंने नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में कराये जा रहे खेलकूद प्रतियोगिता की सराहना की. स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के अध्यक्ष दिव्यांशु कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को महिला कबड्डी, पुरुष फुटबॉल व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार व संचालन शिक्षक अभिनंदन कुमार ने किया. मौके पर भीम शंकर सिंह, देवेंद्र यादव, कपिलदेव यादव, चंदन कुमार, मिथिलेश ऋषिदेव, पूर्व एचएम सुधीर कुमार, विजय कुमार, राजा राम, दशेंद्र कुमार, राजू कुमार, दिलखुश कुमार, सुनील कुमार, कुमारी कविता, अंजू कुमारी, निक्की कुमारी, अर्चना कुमारी, गरिमा कुमारी, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, विमल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version