जिले सभी थाना में कैंप लगाकर युवाओं की होगी बहाली
चयनित युवाओं को 18 हजार से 37 हजार तक वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
– जिले के सभी थाना परिसर में 12 फरवरी से नौ मार्च तक लगेगा शिविर 2550 युवाओं की होगी बहाली – मधेपुरा. जिले के सभी थाना परिसर में 12 फरवरी से नौ मार्च तक कैंप लगाकर एक 2550 युवकों की बहाली की जायेगी. इसमें बेरोजगार युवक आकर रोजगार पा सकते हैं. इसके लिए सभी थाना परिसरों में कैंप लगाया जायेगा. सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के चयन के लिए शारीरिक परीक्षा होगी. इसमें 19 से 40 साल तक के मैट्रिक व इंटर पास युवा शामिल हो सकते हैं. चयनित युवाओं को 18 हजार से 37 हजार तक वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं मिलेंगी. जिला प्रशासन के सहयोग से गरीब, शिक्षित एवं बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती होगी. इसकी जानकारी एसआईएस लिमिटेड भर्ती के अधिकारी लक्ष्मी नारायण सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि विशेष भर्ती अभियान के तहत सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर, सीआईटी, डीएच जीटीओ के पद पर गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को भविष्य निर्माण का मौका दिया जायेगा. शिविर कैंप मैं 10वीं 12वीं के सफल 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी को मैट्रिक का मार्कशीट आधार कार्ड, बैंक पासबुक साथ लाना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि चयन में शैक्षणिक योग्यता के साथ ही ऊंचाई कम से कम 170 सेंटी मीटर होना अनिवार्य है. अधिकारी ने बताया कि चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को कंपनी के फॉर्म पर रुपए 350 आवेदन जमा करना होगा. केवल चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सिंहेश्वर थाना परिसर में 12 फरवरी, घैलाढ़ में 13 फरवरी, मुरलीगंज में 14 फरवरी, श्रीनगर थाना में 15 फरवरी,चौसा में 16 फरवरी, बिहारीगंज में 17 फरवरी, ग्वालपाडा में 18 फरवरी,बेलारी में 19 फरवरी, गम्हरिया में – 20 फरवरी,महिला थाना परिसर में- 21 फरवरी, शंकरपुर थाना परिसर में 22 फरवरी, कुमारखंड में 23 मार्च, उदाकिशुनगंज में 24 फरवरी,आलमनगर में 25 फरवरी,पुरैनी में 26 फरवरी,मधेपुरा थाना परिसर में एक मार्च,एससी,एसटी थाना परिसर दो मार्च परमानंदपुर थाना परिसर तीन मार्च,भर्राही थाना परिसर चार मार्च,भतनी थाना परिसर पांच मार्च, रतवारा थाना परिसर छह मार्च,फुलौत थाना परिसर सात मार्च और अरार थाना परिसर आठ मार्च होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है