13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल प्रशासन ने भेजा नोटिस

जाम में फंसने से यात्री दो से तीन घंटे जाम की समस्या से जूझते रहते हैं

नयानगर, मधेपुरा. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा चौक के अतिक्रमित जमीन का मुद्दा गहराता जा रहा है. अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस लिये है. अंचल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को दूसरा नोटिस भेजकर निर्धारित समय 28 दिसंबर के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है.दूसरा नोटिस आने से अतिक्रमणकारियों के बीच खलबली मच गयी. अंचलाधिकारी हरिनाथ राम का कहना है कि यदि निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण खाली नहीं होता है तो उसके बाद कभी भी भारी पुलिस बल के साथ खाड़ा चौक से अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 28 दिसंबर के बाद अंचल प्रशासन जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कर करवा दें. इससे खाड़ा चौक पर जाम की समस्या से निजात मिल सके. खाड़ा चौक पर जाम की समस्या से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम में फंसने से यात्री दो से तीन घंटे जाम की समस्या से जूझते रहते हैं. वहीं जाम की समस्या से कई लोग दुर्घटना का भी शिकार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें