पटना. बिहार के मधुबनी और भागलपुर में जनप्रतिनिधियों के घर मातम छाया हुआ है. कहीं मुखिया के बेटे तो कहीं मुखिया की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है. मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के कड़हिया पूर्वी पंचायत के मुखिया की पत्नी ने आत्महत्या कर ली हैं, वहीं भागलपुर में नाथनगर के कजरैली पंचायत के मुखिया मो जाहिद के बेटे आमिल (20) ने पटना में किराये के कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी.
बताया जाता है कि कजरैली पंचायत के मुखिया मो जाहिद के बेटे आमिल पटना के कदमकुआं इलाके में रहकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह हाल में घर से पटना गया था. बेटे की मौत के बाद मुखिया अपने परिजनों के साथ पटना रवाना हो गये हैं. आमिल तीन भाईयों में सबसे छोटा था और अभी फर्स्ट ईयर में पढ़ता था. आत्महत्या करने के कारण के बारे में अबतक पता नहीं चला है.
इधर, मधुबनी में मौत की वजह परिवारिक कलह बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि कड़हिया पूर्वी पंचायत के निवासी निभा देवी (उम्र 38 वर्ष) ने अपने परिवार के साथ रात में खाना खाया और अपने सोने चली गई. तब तक सब कुछ ठीक था, कोई ऐसी बात नहीं थी. सुबह होने पर जब बच्चों ने अपनी मां को नहीं देखा तो घर में खोजने के लिए गए तो मां को मरा हुआ पाया. घटना की सूचना राजनगर थाना को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को नीचे उतारा. शव को कब्जे में लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस का कहना कि देखिये मामला क्या है ये हमें भी ठीक से पता नहीं है, लेकिन महिला ने आत्महत्या की है, इसकी वजह क्या है, नहीं कहा जा सकता. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.