बिहार मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन भी सड़क हादसे की चपेट में आए कई परीक्षार्थी, सारण में छात्र की मौत
बिहार में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन भी कई परीक्षार्थी सड़क हादसे का शिकार बने.
बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन भी कई परीक्षार्थी सड़क हादसे का शिकार बन गए. अलग-अलग जगहों पर ये दुर्घटना हुई है. सारण में एक छात्र की मौत सड़क हादसे में शुक्रवार को हो गयी जबकि मधुबनी में एक स्कॉर्पियो और बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थी छात्राओं के जख्मी होने की बात सामने आयी है. सभी छात्राएं स्कॉर्पियो में सवार होकर पहली पाली की परीक्षा देने जा रही थीं. वहीं हादसे में जख्मी हुए सभी परीक्षार्थियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
सारण में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत
शुक्रवार को बिहार में अहले सुबह से कई सड़क हादसे हुए. इन सड़क हादसों में मैट्रिक परीक्षार्थी भी चपेट में आए. छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद वकील के पुत्र मोहम्मद परवेज(15 वर्ष) मैट्रिक की परीक्षा देने अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकले थे. इसी दौरान रास्ते में एक अन्य बाइक से परवेज की बाइक टकरा गयी. दो बाइकों की टक्कर में परवेज की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं. गड़खा थाना क्षेत्र के फरसतपुर के पास नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ.
Also Read: बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और कार की टक्कर में पिता-पुत्री की मौके पर मौत
मधुबनी में सड़क हादसे में छात्राएं जख्मी
मधुबनी में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें आधा दर्जन से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थी जख्मी हो गयीं. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र का है जहां सिमराढी गांव के पास नेशनल हाइवे पर एक बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गयी. उक्त स्कॉर्पियो में आधा दर्जन से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थी छात्राएं सवार थीं जो जख्मी हो गयीं. चालक भी इस हादसे में जख्मी हो गए. पूजा ट्रैवल्स की यात्री बस हुई इस टक्कर में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. सभी छात्राएं व चालक बाल-बाल बच गए. वहीं सभी घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.
गुरुवार को भी मैट्रिक परीक्षार्थी की हुई मौत
गौरतलब है कि बिहार में एक दिन पहले गुरुवार को भी कई सड़क हादसे हुए हैं. 4 जिलों में दस लोगों की मौत सड़क हादसे की चपेट में आकर गुरुवार को हो गयी थी. कई लोग घायल हैं. बेतिया में एक मैट्रिक परीक्षा की मौत बस और बाइक की टक्कर में हो गयी थी. बाइक पर सवार होकर परीक्षार्थी अपने सेंटर पर जा रहा था और इसी दौरान एक बस ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी थी. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था.