मधुबनी के चंचल कुमार बने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव, बिहार में एयरपोर्ट के विकास की बढ़ी उम्मीद
केंद्र सरकार द्वारा शीर्ष स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया है. बिहार कैडर के 1992 बैच के आइएएस अधिकारी चंचल कुमार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव बनाया गया है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
पटना. केंद्र सरकार द्वारा शीर्ष स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किया है. बिहार कैडर के 1992 बैच के आइएएस अधिकारी चंचल कुमार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव बनाया गया है. केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. एनएचएआइ के प्रबंध निदेशक चंचल कुमार एक अगस्त, 2023 को भारत सरकार के सचिव के पद व वेतन पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वे 15 वरिष्ठ नौकरशाहों के लिए नई पोस्टिंग का हिस्सा हैं जिन्हें अब भारत सरकार के सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया हैं. चंचल कुमार के उड्डयन सचिव बनने से बिहार में एयरपोर्ट के विकास की उम्मीद बढ़ गयी है. खासकर दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास को लेकर सबकी नजर अब चंचल कुमार होगी.
मधुबनी जिले के हैं मूल निवासी
मधुबनी जिले के रहनेवाले चंचल कुमार मौजूदा सचिव राजीव बंसल के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर उनका स्थान लेंगे. चंचल कुमार 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. इस वर्तमान कार्यभार से पहले, वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे. चंचल कुमार आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं. उनके पास IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री और ड्यूक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल डेवलपमेंट पॉलिसी और एप्लाइड इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री है.
31 जुलाई को संभालेंगे कार्यभार
राजस्थान कैडर के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी सुधांश पंत जो वर्तमान में बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं, उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पंत इस साल 31 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव पद से राजेश भूषण के सेवानिवृत्ति होने के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे.