23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी के DPO मुजफ्फरपुर से रहस्यमयी ढंग से लापता, पुलिस ने कहा- सेक्सटॉर्शन के हुए शिकार

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम रोड नंबर पांच से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (DPO) राजेश कुमार मिश्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गये. पिछले 30 घंटे से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. राजेश मिश्रा वर्तमान में मधुबनी जिले में पोस्टेड है. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है.

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम रोड नंबर पांच से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (DPO) राजेश कुमार मिश्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गये. पिछले 30 घंटे से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. राजेश मिश्रा वर्तमान में मधुबनी जिले में पोस्टेड है. उनका सरकारी व दो निजी मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है. इससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. घटना के बाबत डीपीओ की पत्नी अर्चना कुमारी ने साजिश के अपहरण किये जाने की आशंका जता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नगर डीएसपी राघव दयाल पुलिस टीम के साथ डीपीओ के घर पर जाकर छानबीन किया है. जिस रास्ते से मुख्य सड़क तक डीपीओ पैदल गए हैं, वहां- वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. पुलिस उनके मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है.

घर से पैदल निकले फिर लौटकर नहीं आए

थाने में दर्ज प्राथमिकी में अर्चना कुमारी ने बताया है कि वह अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम रोड नंबर पांच ए की स्थानीय निवासी है. उसका पति राजेश कुमार मिश्रा वर्तमान में मधुबनी जिले में डीपीओ के पद पर पोस्टेड है. रविवार की छुट्टी होने के कारण वह घर पर आये हुए थे. उनका बड़ा बेटा जो इंजीनियर है, उनके साथ बैठकर सुबह में खाना भी खाये. इस दौरान वह बहुत आराम से थे. दोपहर में उसके पति बिछावन पर लेटे हुए थे. इस बीच उसे नींद आ गई. दोपहर 12:45 में उसका पति तैयार होकर पैदल ही घर से निकले. इसके बाद से वापस नहीं लौटे हैं. परिवार के सदस्यों को अनहोनी की आशंका सता रही है. सरकारी व निजी तीनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है.

मोबाइल आ रहा स्विच ऑफ

बीबीगंज में विशाल ट्रेडर्स के पास दोपहर डेढ़ बजे ऑफ हुआ मोबाइल अहियापुर थाने की पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि घर से डीपीओ पैदल ही मुख्य सड़क तक जाते हुए दिखे हैं. उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन विशाल ट्रेडर्स के पास दोपहर के डेढ़ बजे मिला है. इसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. अयाची ग्राम से बीबीगंज के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.

पत्नी ने कहा नहीं है किसी से दुश्मनी

पत्नी अर्चना कुमारी ने पुलिस को बताया है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. रविवार की सुबह जब पति घर आये तो वह ठीक ही लग रहे थे. लेकिन, कुछ गुमशुम से दिख रहे थे. इसके पीछे क्या कारण है, इसकी उनको जानकारी नहीं है.

डीएसपी ने कहा हनी ट्रैप का हुए हैं शिकार

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि रविवार की रात्रि से एक डीपीओ के गायब होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया और बोला गया कि उसका एक वीडियो उनके पास है, रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. इस वजह से वह परेशान चल रहे थे. जिस नंबर से फोन आ रही थी उसपर डीपीओ के द्वारा पहले भी उक्त मोबाइल नंबर पर पैसे भेजे गये थे. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ करके गायब हो गये हैं. परिजन के शिकायत पर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें