Tejashwi Yadav पर मानहानि का मुकदमा करेंगे BJP MLA विनोद नारायण झा, Madhubani Hatyakand में घसीटा था नाम

मधुबनी हत्याकांड को लेकर बिहार में जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा. अब भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मानहानी का मुकदमा करेंगे. फिलहाल वह अपने दामाद के इलाज को लेकर दिल्ली में फंसे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2021 7:59 PM

मधुबनी हत्याकांड को लेकर बिहार में जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा. अब भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मानहानी का मुकदमा करेंगे. फिलहाल वह अपने दामाद के इलाज को लेकर दिल्ली में फंसे हुए हैं. उनकी स्थिति गंभीर है. इस वजह से वह अपने ऊपर लगे आरोपों का माकूल जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

दिल्ली से लौटने के बाद वह मानहानी का मुकदमा करेंगे. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इसी बीच मधुबनी के महमदपुर में दिल दहला देने वाली मार्मिक घटना घटी. इसे लेकर सरकार से भी अपील की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दिलाये.

उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार का अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति से सभी अवगत हैं. भाजपा और जदयू की सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है. इसी नीति का नतीजा है कि महमदपुर कांड के सभी प्रमुख आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं.

Madhubani Hatyakand के दोषियों पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

भाजपा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीडी ट्रायल चलाने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने इस घटना में तेजी से कुर्की की कार्रवाई भी की है. बावजूद इसके तेजस्वी यादव ने इस दर्दनाक घटना पर सियासी रोटी सेंकने का कुचक्र रच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस कांड को लेकर उनके खिलाफ जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह साजिश का हिस्सा है. उनकी जिंदगी भर की सादगी और शालीनता की राजनीति पर वे कीचड़ उछाल रहे हैं. उन्हें इस कुचक्र का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Also Read: Madhubani Hatyakand को लेकर JDU की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Tejashwi Yadav के हर सवालों का दिया जवाब

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version