21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani Hatyakand: तीन दिन से अनशन पर बैठे मृतक के परिजनों ने निकाला आक्रोश मार्च, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Madhubani Hatyakand: मधुबनी जिले महमदपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों का आक्रोश अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तीन दिन से अनशन पर बैठे परिजन अचानक गुरुवार की शाम चार बजे अनशन स्थल से उठे और आक्रोश मार्च निकालते हुए महमदपुर चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया.

मधुबनी जिले महमदपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों का आक्रोश अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. तीन दिन से अनशन पर बैठे परिजन अचानक गुरुवार की शाम चार बजे अनशन स्थल से उठे और आक्रोश मार्च निकालते हुए महमदपुर चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. आक्रोश मार्च मृतकों के घर से निकलकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महमदपुर चौक पर आया.

परिजनों ने बांस बल्ला लगा बेनीपट्टी बौरहर मुख्य व ग्रामीण सड़क को भी जाम कर दिया. इस दौरान एक बार फिर से ‘हत्यारे को फांसी दो’ सहित अन्य प्रकार के नारे लगा अपने आक्रोश का इजहार किया. इसके बाद सभी महमदपुर चौक पर मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गये.

आक्रोश मार्च में शामिल लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी और हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने कहा कि घटना के 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक सीएम की बात तो दूर भूख हड़ताल की सूचना होने के बाद भी डीएम भी पहुंचकर सांत्वना के दो शब्द नहीं बोल सके हैं. गिरफ्तारी तो प्रशासन का नाटक है. घटना में दोषी पदाधिकारियों को अब तक बर्खास्त नहीं किया जा सका है.

औरंगाबाद के सांसद ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

महमदपुर हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील सिंह गुरुवार को समर्थकों के साथ पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. कहा, अपराधी जो भी हो उन्हें कड़ी सजा जरूर मिलेगी. घटना को लेकर सीएम से बात करेंगे. इस दौरान परिजनों ने सांसद को निवर्तमान एसएचओ और वर्तमान एसडीपीओ के द्वारा किए गये पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

ओछी राजनीति बंद करे विपक्ष: भाजपा

भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा ने कहा है कि बीते दिनों महमदपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड हृदयविदारक है. हर सूरत में यह घटना निंदनीय है. भाजपा पीड़ित परिजन के साथ है. इस घटना की व्यापक जांच करते हुए दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी करती है. इस घटना को लेकर विपक्ष के नेता जिस प्रकार से ओछी राजनीति करते हुए लोगों और प्रशासन को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं, उससे साल 2012 की मधुबनी कांड की यादें ताजा हो रही है.

आरोपित सिंघेश्वर भारती उर्फ फूल बाबू के घर हुई कुर्की-जब्ती

महमदपुर हत्याकांड के फरार आरोपितों के खिलाफ घटना के बाद से लगातार कार्रवाई तेज हो गयी है. न्यायालय के आदेश पर खिरहर थाना पुलिस ने कांड के चौथे नंबर पर आरोपित खिरहर थाना क्षेत्र के सेम्हली गांव निवासी ललन साफ़ी का पुत्र सिंघेश्वर भारती उर्फ फूलबाबू के घर गुरुवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.

Posted By: utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें