Madhubani Market:फुटकर विक्रेताओं के समस्या के समाधान की बनी रूपरेखा, बैठक में मौजूद रहे निगम के अधिकारी
मधुबनी में नगर निगम की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने फुटपाथ विक्रेताओं की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इसका निदान शीघ्र किया जाए. बैठक के दौरान शहर में 14 जगहों पर वेंडिंग जोन निर्माण विमर्श किया गया. वहीं, शहर के गिलेशन बाजार तथा माल गोदाम रोड में वेंडिंग जोन निर्माण शीघ्र शुरू करने की बात कही गई.
मधुबनी. नगर निगम के नगर आयुक्त के कक्ष में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक आयुक्त अनिल चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को की गई. इस दौरान निगम आयुक्त अनिल चौधरी ने फुटपाथ विक्रेताओं की समस्याओं पर गंभीर विचार किया. उपस्थित सदस्यों ने फुटपाथ विक्रेताओं की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इसका निदान शीघ्र किया जाए. बैठक के दौरान शहर में 14 जगहों पर वेंडिंग जोन निर्माण विमर्श किया गया.
वेंडिंग जोन की निर्माण शीघ्र
शहर के गिलेशन बाजार तथा माल गोदाम रोड में वेंडिंग जोन निर्माण शीघ्र शुरू करने की बात कही गई. सदस्य राम शीला देवी ने स्टेशन के समीप फुटकर विक्रेताओं को स्थानीय दुकानदारों द्वारा परेशान किए जाने की बात कही. वही स्थानीय लोगों ने गिलेशन बाजार में शीघ्र दुकान बनवाने की मांग उठायी. वहीं, निगम आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि शीघ्र स्टेशन के समीप दुकानदारों से बात की जाएगी. उन्होंने सिटी मिशन मैनेजर से कहा कि वह रजिस्टर्ड वेंडर को शीघ्र कार्ड निर्गत करें. जिन्हें कार्ड नहीं मिला है उनका लिस्ट तैयार कर उन्हें कार्ड उपलब्ध कराएं.
कई लोग रहे मौजूद
महासचिव राजेंद्र प्रसाद ने फुटकर विक्रेता को बैंक द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण नहीं देने की बात कही. नगर आयुक्त ने कहा कि जो फुटकर विक्रेता ऋण के लिए अप्लाई किए हैं उनका एक लिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए. बैंक के साथ बैठक कर इस समस्या का निदान किया जाएगा. बैठक में सिटी के कई लोग मौजूद रहे.