अमृत भारत योजना से मधुबनी स्टेशन का विकास कार्य शुरू, पहले चरण में होगा पीआरएस काउंटर का कायाकल्प

अमृत भारत योजना अंतर्गत 56 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से जिले के तीन सकरी, मधुबनी एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास कराया जाना है. प्रधानमंत्री ने छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तीनों स्टेशनों का पुर्नविकास कर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2023 3:16 PM
an image

मधुबनी. अमृत भारत योजना के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में यात्रियों को पीआरएस काउंटर तक जाने के लिए सीढ़ी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. विदित हो कि अमृत भारत योजना अंतर्गत 56 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से जिले के तीन सकरी, मधुबनी एवं जयनगर रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास कराया जाना है. प्रधानमंत्री ने छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तीनों स्टेशनों का पुर्नविकास कर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत मधुबनी स्टेशन के मुख्य भवन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए आकार दिया जा रहा है.

इन सुविधाओं का करना है विकास

मधुबनी स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं जिसमें 12 मीटर फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया में फ्लैग पोस्ट, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, पीपी शेल्टर, स्टेशन भवन, हाई लेवल प्लेटफॉर्म, दो जेनरल वेटिंग हॉल एवं एक अपर वेटिंग हॉल, सात हजार 801 स्क्वायर मीटर में पार्किंग एरिया, मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर टॉयलेट विथ वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, स्टेशन के नये भवन में दूसरा प्रवेश द्वार, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय एवं अन्य सुविधाएं, पोर्च सरकुलेशन का निर्माण, न्यू इंटीग्रेटिव पैसेंजर इनफॉरमेशन सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा.

ये जीआरपी पोस्ट का होगा निर्माण

इसके अलावे भी कुछ काम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर होने हैं. कुछ काम पहले ही हो चुके हैं, जिसमें से एक प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जीआरपी ओपी के लिए पुराने 12 नंबर गुमटी पर बने आरओबी के समीप जीआरपी ओपी भवन का निर्माण किया गया है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा है कि इसके बाद पुराने जीआरपी पोस्ट को तोड़कर वहां अन्य निर्माण कार्य किया जाएगा. मधुबनी स्टेशन को नये लुक में देखने के लिए कम से कम एक साल का इंतजार करना होगा.

तीन स्टेशन के लिए स्वीकृत की गयी है राशि

अमृत भारत कार्यक्रम के तहत जिले के तीन स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा. जिसके लिए 56 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से पुर्नविकास किया जाएगा. इसके लिए मधुबनी स्टेशन को 20 करोड़ रुपये, जयनगर को 17 करोड़ 50 लाख एवं सकरी को 18 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है.

Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, केके पाठक के आदेश से मधुबनी तत्कालीन डीईओ पर एफआईआर दर्ज

मधुबनी स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मधुबनी स्टेशन का पुर्नविकास किया जाएगा. जिसके लिए केंद्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत पैदल ऊपर गामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, साइनेज, द्वितीय प्रवेश द्वार, हाई मास्ट लाइट, डिजिटल घड़ी एवं पीपी सेंटर का निर्माण कराया जायेगा.

जयनगर स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का विकास के लिए 17 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत की गई है. जिसके तहत पैदल ऊपरगामी पुल, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशन बिल्डिंग का पुर्नविकास एवं पीपी शेल्टर का निर्माण होगा.

सकरी स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सकरी स्टेशन का विकास के लिए 18 करोड़ 90 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. जिसके तहत पैदल ऊपरगामी पुल, हाई मास्ट लाईट, डिजिटल घड़ी, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, लिफ्ट, स्टेशन बिल्डिंग का पुनर्विकास एवं पीपी शेल्टर का निर्माण होगा. डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के पुर्नविकास का कार्य शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है.

Exit mobile version