Madhubani Robbery: 20 की संख्या में अपराधियों ने तीन घरों में की 10 लाख की लूट, लगातार हो रही है डकैती
मधुबनी में इन दिनों लगातार डकैती की घटना हो रही है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर तीन घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. करीब 20 की संख्या में अपराधियों ने तीन घरों में डकैती की. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मधुबनी: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लगातार जिले में डकैती की घटना हो रही है. यहां अपराधियों ने फिर तीन घरों को निशाना बनाया है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर तीन घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. करीब 20 की संख्या में अपराधियों ने तीन घरों में डकैती की. अपराधियों ने जेवरात, नकद व मोबाईल समेत करीब 10 लाख रुपये की डकैती है.
लाखों की लूट
घटना मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि शनिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे डकैतों ने पिस्टल के बल पर डीलर विनोद झा, श्याम झा और बरुण झा के घर में घुसे. घर में घुसते ही डकैतों ने पिस्टल के बल पर लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद आलमीरा और दीवान पलंग को तोड़कर जेवरात व नकद सहित मोबाइल फोन लूट लिए. डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की और जर्दा बम भी फोड़े. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना दल बल के साथ पहुंची. पुलिस मामलेकी जांच में जुट गई. इस दौरान घटनास्थल से पुलिस ने बम के खोखे भी बरामद की है. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है. सभी अपराधियों को जल्द पकड़ लिए जाएंगे. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
लगातार हो रही हैं डकैती
बता दें कि जिले में इसके पहले भी लौकहा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विधालय के पास हथियारों से लैश डेढ़ दर्जन डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर भीणण डाका डाला था. ये घटना एसएसबी कैंप के डेढ़ से दो सौ गज की दूरी पर हुई थी. घटना में डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर से 1. 40 लाख से अधिक के जेवरात की लूट की थी. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने जमकर फायरिंग की और बम भी फोड़े.