मधुबनी. जिले में सकरी और बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची समेत दो घायल हो गए. पहली घटना सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच) -57 पर शनिवार शाम हुई जिसमें एक अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं सात साल की बच्ची घायल हो गई .
सकरी पुलिस प्रशासन के अनुसार शनिवार को करीब पांच बजे शाम एनएच-57 पर नरपतिनगर के निकट दुर्घटना हुई. सकरी थानान्तर्गत अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो में सवार दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई .घटना में एक बच्ची घायल बतायी गयी है. बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से रामशीला हेल्थ सेंटर लाया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के पास से कोई भी वैध कागज नहीं बरामद होने से अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को थाना पर ले आया गया है.
जिले में दूसरी घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के राजकीय पथ-52 की है. जहां शिवनगर चौक के निकट से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसके बाद आस पास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े पड़े. स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना में घायल युवक को उठाकर प्रथिमक इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के ही सन्हौली गांव के मो.फैजान के रूप में बताई गई है जबकि घायल दूसरे युवक की पहचान हैदर अली के रूप में कही जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.