बेनीपट्टी . प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानों पर एक बार फिर से डीलरों एवं सीएसपी संचालकों के जरिये आयुष्मान कार्ड बनवाने के काम युद्धस्तर पर जारी है. कई पीडीएस दुकानों पर राशनकार्डधारियों का बेहतर भीड़-भाड़ देखा जा रहा है. लेकिन कई पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं. जिससे काफी संख्या में उपभोक्ता अब भी आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित है. जबकि राशन कार्डधारियों को पीडीएस डीलरों की दुकानों पर सीएसपी संचालकों के माध्यम से निःशुल्क में आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई ही निर्धारित की गई है. जिसमें अब मात्र दो दिन शेष रह गये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए बेनीपट्टी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा ने बताया कि प्रखंड में अभी भी एक लाख 80 हजार राशनकार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड नही बन सका है. अब तक तकरीबन एक लाख 17 हजार राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड ही बन सका है. प्रखंड की सभी पंचायतों में सभी पीडीएस डीलरों की दुकानों पर यह कैंप लगाया जा रहा है. इस बार के कैंप में लोगों का आगमन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये नहीं हो रहा है, जो चिंता का विषय है. अभी 31 जुलाई तक लोगों के लिए बहुत बड़ा मौका है कि वे अपनी पंचायत के अपने पीडीएस डीलर की दुकान पर पहुंचकर ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. लेकिन. यह समय बीतने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को यहां-वहां व इधर-उधर चक्कर लगाना पड़ेगा. एमओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों से 31 जुलाई तक अपने पीडीएस डीलर की दुकान पर पहुंचकर वहां मौजूद सीएसपी संचालक के जरिये अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की अपील की है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें जिन लोगों को कहीं कोई कठिनाई हो वे उनके सरकारी मोबाइल नंबर 6287891724 पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं. उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. उधर मधवापुर प्रखंड के मुखियापट्टी पंचायत में कई पीडीएस दुकानों पर अधिकृत किये गये सीएसपी संचालक के नही पहुंच पाने के कारण कैंप का इन दिनों आयोजन नही हो रहा है, जिससे काफी संख्या में राशनकार्ड धारक वापस लौट जा रहे हैं. इस संबंध में पीडीएस विक्रेता भोगेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे पीडीएस दुकान पर सीएसपी संचालक विमल कुमार शर्मा के द्वारा कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाना है लेकिन वे नियमित रूप से पीडीएस दुकान पर पहुंच ही नही रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है