19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र रहे क्रियाशील

डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बैठक कर बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.

Madhubani News. मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बैठक कर बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में कहा कि शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र को क्रियाशील रहे. इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्धता को लेकर सीओ की बैठक में नियमित रूप से समीक्षा कराएं. साथ ही जहां भूमि उपलब्ध हो गई है वहां भवन बनाने के लिए तेजी से काम करें. उन्होंने पोषण ट्रैकर के विभिन्न मानकों व सूचकांक में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए निर्देश दिया. पोषण ट्रैकर पर टीएचआर एवं एचसीएम की इंट्री में लखनोर एवं लदनिया का निम्न प्रदर्शन पाया गया. पोषण अभियान आंदोलन डैशबोर्ड में झंझारपुर एवं फुलपरास का अच्छा प्रदर्शन रहा. वहीं लदनियां, घोघरडीहा एवं बेनीपट्टी का निम्न प्रदर्शन पाया गया. उन्होंने निम्न प्रदर्शन करने वाली सभी सीडीपीओ को अगली बैठक में सुधार करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बीएलटीएफ की बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि डायरिया उन्मूलन को लेकर जिले में चलाये जा रहे अभियान में सभी सीडीपीओ महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. डायरिया से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार करें. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता विशेषकर हैंडवाश को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छी तरह से हैंडवाश करके हम कई बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी. बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस सहित जिले के सभी प्रखंडों की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व एलएस भी मौजूद थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें