14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. 100 कचरा पेटी की हुई खरीद, निगम क्षेत्र में लगाया जाएगा कचरा पेटी

नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में शीघ्र ही जहां-तहां कचरा फेंकने पर लगाम लगेगी. इसके लिए 100 कचरा पेटी की खरीद की गई है.

Madhubani News. मधुबनी . नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में शीघ्र ही जहां-तहां कचरा फेंकने पर लगाम लगेगी. इसके लिए 100 कचरा पेटी की खरीद की गई है. मुख्य जगहों पर इसे रखा जाएगा. जिसमें लोग कचरा फेंकेंगे. जिसकी खेप नगर निगम कार्यालय पहुंच गयी है. जिसकी संख्या 100 है. वार्ड पार्षद व सफाई सुपरवाइजर द्वारा चिन्हित जगहों पर रखा जायेगा. मेयर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने जनहित में कचरा पेटी रखने का निर्णय लिया. विस्तारित क्षेत्र में आवश्यकतानुसार लोगों से विमर्श कर जनहित में जहां पर कूड़ेदान जरूरत होगी वहां कचरा पेटी रखा जाएगा. एजेंसी को दिया गया था आपूर्ति का आदेश स्टील की कचरा पेटी में इसबार साइड से भी खोलने की सुविधा की व्यवस्था की गयी है. कूड़ेदान को बिना पलटे ही उसमें से कचरे को बाहर निकाला जा सकता है. मेयर अरुण राय ने लोगों से कूड़ेदान का ही उपयोग करने की पसीहत दी है. ताकि स्वच्छ शहर बनाने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने सभी पार्षद व आमलोगों से इस काम में सहयोग देने का अनुरोध किया है. इन सभी कूड़ेदान को एकतरह का ही बनाया गया है. जिसपर नगर निगम अंकित है. साथ ही इसके चारोंतरफ रेडियम लगाया गया है. ताकि रात में वाहन के अवागमन से परेशानी न हो. 100 कूड़ेदान के लिए एजेंसी को सप्लाई का निर्देश जारी कर दिया गया था. जिसकी पहली खेप निगम कार्यालय पहुंच गयी है. जहां-तहां कचरा डालने पर लगेगी रोक शहर में लोग जहां-तहां खुले में कचरा फेंक देते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए 100 मेटल कचरा पेटी खरीद की गयी है. बताते चलें कि फरवरी माह में 150 कचरा पेटी की खरीद की गई थी. जिसे विभिन्न जगहों पर लगाया गया था. नगर निगम के पास पहले से 12 ई रिक्शा और पांच टीपर उपलब्ध है. इसके अलावे अन्य सफाई सामग्रियों की खरीदारी के बाद हर वार्ड के लिए एक वाहन उपलब्ध हो जायेगा. इससे प्रति वार्ड कचरा संग्रहण का कार्य सहज रुप से संभव हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें