बारहवीं के सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत
मधुबनी : ज्ञानालय मुख्य शाखा मधुबनी द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों का एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा बारहवीं की निराशाजनक परीक्षा परिणाम के बावजूद भी ज्ञानालय के छात्रों ने आशा की एक नयी किरण जगायी है. इन सभी उत्तीर्ण छात्रों ने ज्ञानालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन […]
मधुबनी : ज्ञानालय मुख्य शाखा मधुबनी द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों का एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा बारहवीं की निराशाजनक परीक्षा परिणाम के बावजूद भी ज्ञानालय के छात्रों ने आशा की एक नयी किरण जगायी है. इन सभी उत्तीर्ण छात्रों ने ज्ञानालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन की प्रशंसा की.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक श्री विजय कुमार ने कहा कि जो छात्र विज्ञान विषय में किसी कारणवश असफल हो गये है तो उनको निराश होने की बात नहीं है. क्योंकि, सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलु है. उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय को समझने में अगर कोई समस्या आती है तो ज्ञानालय उस छात्र को नि:शुल्क सहायता करने को तैयार है.
ज्ञानालय शिक्षण संस्थान मधुबनी, राजनगर एवं खजौली में अध्ययनरत सभी बारहवीं विज्ञान के छात्र उच्चतम अंकों के साथ उत्तीर्णता प्राप्त कर मिथिलांचल का नाम रौशन किया है. इस अवसर पर साकेत मिश्रा, संतोष कुमार राय, राकेश कुमार, राजेश कुमार, कुंदन सिंह एवं समारोह के मुख्य अतिथि पारस कुमार चौधरी (विकास अधिकारी एलआई सी) एवं संतोष कुमार (शाखा प्रबंधक एचडीएफसी) ने भी अपने विचार व्यक्त किया.