सड़क दुर्घटना में रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर की मौत
पंडौल/मधुबनी : पंडौल थाना क्षेत्र के बिरसाइर चौक के समीप अज्ञात सीटी राइड के ठोकर से मोटर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर निवासी रमानंद कुमार दास के रूप में हुई. मृतक दास रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत […]
पंडौल/मधुबनी : पंडौल थाना क्षेत्र के बिरसाइर चौक के समीप अज्ञात सीटी राइड के ठोकर से मोटर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर निवासी रमानंद कुमार दास के रूप में हुई. मृतक दास रेलवे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
वे वर्तमान में झंझारपुर स्टेशन पर पदस्थापित थे. वे मधुबनी के न्यू चकदह में रहते थे. सोमवार रात वे झंझारपुर से डयूटी के बाद वे सकरी पंडौल के रास्ते मधुबनी आ रहे थे इसी दौरान मधुबनी से तेज रफ्तार में जा रही एक सिटी राइड वाहन ने बिरसाइर चौक पर उनके मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.
लाख को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाये. जहां वरीय पदाधिकारियों के विशेष आदेश पर रात में ही पोस्टमार्टम करवा कर लाख को परिजन को सौंप दिया. मृतक के रिश्तेदार नवानी गांव निवासी आदित्य कुमार लाल दास के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध पंडौल थाना कांड संख्या 93/17 दर्ज किया गया है.