12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुचर्चित नैंसी हत्याकांड में खुलासा : चाचा ने ही की थी मासूम की हत्या

मधुबनी : बिहार के बहुचर्चित नैंसी हत्याकांडको मधुबनी पुलिस ने सुलझालेने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक मासूम नैंसी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके खुद के चाचा ही निकले. पुलिस हिरासत में रखे गए नैंसी के चाचा राघवेंद्र और पंकज ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. नैंसी की हत्या करने के […]

मधुबनी : बिहार के बहुचर्चित नैंसी हत्याकांडको मधुबनी पुलिस ने सुलझालेने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक मासूम नैंसी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके खुद के चाचा ही निकले. पुलिस हिरासत में रखे गए नैंसी के चाचा राघवेंद्र और पंकज ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. नैंसी की हत्या करने के आरोप में उसके दोनों चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, पुलिस ने पूछताछ के लिए नैंसी के चाचा राघवेंद्र और पंकज को हिरासत में लिया था. जहां पूछताछ में नैंसी के चाचा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मधुबनी से एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि सख्ती से पूछताछ के बाद नैंसी के दोनों चाचा ने हत्या के जुर्म को कबूल लियाहै.जिसके बाद इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. चर्चा है कि नैंसी की एक रिश्तेदार का किसी के साथ प्रेम संबंध था और इस अवैध प्रेम संबंध की भनक नैंसी को हो गयी थी और यही राज नैंसी की हत्या की वजह बनी.

इससेपहले पुलिस ने इस मामले के मुख्य गवाह नैंसी के चाचा राघवेंद्र सहित छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद चार लोगों को छोड़ दिया गया था. लेकिन, राघवेंद्र झा एवं पंकज कुमार से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी रही. बता दें कि काफी चर्चा में आये नैंसी झा हत्याकांड की मिस्ट्री सुलझाने के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया था. बताया जाता है कि राघवेंद्र और पंकज के फोन का रिकॉर्ड खंगालने पर दोनों पर शक बढ़ता गया. दोनों से अलग-अलग पूछताछ के बाद दोनों के बयानों में काफी अंतर पाया गया.

नैंसी झा हत्याकांड में नया मोड़, विशेष जांच टीम के हाथ लगे महत्वपूर्ण ‘क्लू ’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें