10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रगुप्त कॉलोनी में पूर्व एचएम के घर से ” 4.60 लाख की लूट

दुस्साहस. तीन अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम पुत्री को थप्पड़ मार कर कमरे में कर दिया बंद मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड के चित्रगुप्त कॉलोनी में बीती रात जेएमडीपीएल महिला कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डाॅ. रजनी वाला अग्रवाल के घर पर तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा चार […]

दुस्साहस. तीन अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

पुत्री को थप्पड़ मार कर कमरे में कर दिया बंद
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड के चित्रगुप्त कॉलोनी में बीती रात जेएमडीपीएल महिला कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डाॅ. रजनी वाला अग्रवाल के घर पर तीन लुटेरों ने चाकू का भय दिखा चार लाख 60 हजार रुपये लूट लिये. घटना रात के साढ़े नौ बजे की है.
बताया जा रहा है िक तीन अपराधी पूर्व प्रधानाचार्य के घर में घुसे. दो अपराधी पहले मंजिल पर रह रहीं श्रीमती अग्रवाल के घर में घुस कर उन्हें बंधक बना लिया.
उनके हाथ पांव व मुंह को कपड़ा से बांध दिया. उनकी दत्तक पुत्री जो गूंगी है, उसे अपराधियों ने थप्पड़ मार कर एक कमरे में बंद कर दिया. श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों ने चाकू के बल पर उनसे रुपये की मांग की. साथ ही घर में रखे कागजात को जलाने की धमकी दी.
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि अपराधी खौफ पैदा कर आलमीरा में रखे 4.60 लाख रुपये लूट कर भाग गये. जिस प्रकार से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है
पुलिस को यह संदेह है कि अपराधी घर की हर स्थिति से वाकिफ थे. जिस कारण आसानी से घर में घुसे और केवल नकद राशि को लेकर चले गये. बताया जा रहा है कि अपराधी घर में घुसने और रजनीवाला को अपने कब्जे में लेने के बाद सीधे उस जगह पर पहुंचे जहां पर आलमारी की चाबी रखी थी.
पुलिस को देखते अपराधी फरार
डॉग स्क्वायड ने की जांच
बुधवार सुबह राजनगर एसएसबी के बटालियन की डॉग स्क्वायड टीम अपराधियों के छोड़े गए सामान को सूंघ कर दो किलोमीटर तक गयी. इस दौरान बड़ी मस्जिद के नजदीक एक घर के पास कुत्ता रूका. फिर आगे जाकर सड़क पर बैठ गया. अपराधियों का रस्सी, दस्ताना, तौलिया सहित कई सामान घटनास्थल पर छूट गये थं. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के कब्जे में होंगे.
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
लूटपाट की घटना होने का संदेह पड़ोसियों को हो गया. बताया जा रहा है कि रजनीवाला के घर में अस्वाभाविक हलचल होते देख एक पड़ोसी को घर में अपराधियों के होने का संदेह हुआ. इसके बाद किसी ने थानाध्यक्ष व एसपी दीपक बरनवाल को इसकी सूचना दी. नगर थाना पुिलस तत्काल मौके पर पहुंची.
पुलिस के पहुंचते ही अपराधी पीछे के रास्ते से दिवाल फांद कर भाग गये. अपराधियों को भागते पड़ोसियों ने भी देखा. पुलिस लगभग दो किलोमीटर तक उनका पीछा किया. अंधेरे का लाभ उठा कर अपराधी भाग गये. सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश भी मौके पर पहुंच कर अपराधियों का पीछा किया. एसपी दीपक बरनवाल भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें