नैंसी हत्याकांड में माता-पिता करें जांच में सहयोग : आशुतोष झा

झंझारपुर : परशुराम सेवा संस्थान, राष्ट्रीय ब्राह्ण महासभा के अध्यक्ष ई. आशुतोष कुमार झा ने नैंसी हत्याकांड के आंशिक खुलासे पर कहा कि इस प्रकार समाज में नैतिक मूल्यों एवं असहिष्णुता निश्चित रूप से विचारणीय है़ जांच में जो खुलासा किया गया है वह पहले से भी कई मीडिया प्रतिनिधियों एवं कई सामाजिक संगठनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 4:04 AM

झंझारपुर : परशुराम सेवा संस्थान, राष्ट्रीय ब्राह्ण महासभा के अध्यक्ष ई. आशुतोष कुमार झा ने नैंसी हत्याकांड के आंशिक खुलासे पर कहा कि इस प्रकार समाज में नैतिक मूल्यों एवं असहिष्णुता निश्चित रूप से विचारणीय है़ जांच में जो खुलासा किया गया है वह पहले से भी कई मीडिया प्रतिनिधियों एवं कई सामाजिक संगठनों में चर्चा का विषय बना हुआ था़ हमलोग नैंसी के न्याय हेतु उद्वेलित थे एवं हैं और रहेंगे भी़ लेकिन परिवार खासकर माता-पिता को प्रशासनिक जांच में सहयोग करना चाहिए़ जब संपूर्ण सोशल मीडिया एवं जमीनी स्तर पर सब संगठन एवं राजनीतिक दलों का सक्रीय सहभागिता रही है़

नैंसी के प्रति तो बेहतर होगा कि सभी की नजरें अब नैंसी के माता-पिता पर है, उन्हें निश्चित रूप से सही तथ्य दुनिया के सामने लाने के लिये, दूध का दूध पानी का पानी करने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिए़ हमलोग अभी भी आगे और पहलुओं की खुलासे की प्रतीक्षा करें. जरूरत पड़ेगी तो बहुचर्चित नैंसी हत्याकांड की जांच की मांग की जायेगी़ श्री झा के साथ भास्कर चौधरी, ललित कुमार झा, राजीव रंजन, राजन झा, मदनकांत झा, चंदन मिश्रा आदि भी अपील की है़

Next Article

Exit mobile version