243 लीटर शराब जब्त

कार्रवाई . बड़ा बाजार स्थित मकान में छापेमारी खंडहरनुमा घर में रखी थी शराब नगर थाना पुलिस ने की छापेमारी किरायेदार की होगी जांच मधुबनी : शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए नगर थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में लगातार दूसरे दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:25 AM

कार्रवाई . बड़ा बाजार स्थित मकान में छापेमारी

खंडहरनुमा घर में रखी थी शराब
नगर थाना पुलिस ने की छापेमारी
किरायेदार की होगी जांच
मधुबनी : शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए नगर थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में लगातार दूसरे दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते मंगलवार की रात नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय ने गुप्त सूचना के आधार पर सूड़ी स्कूल के नजदीक एक खंडहरनुमा मकान में छापेमारी में 27 कार्टन शराब जब्त की है. 27 कार्टन में 180 एमएल की 1276 बोतल शराब है. नगर थाना पर एएसपी एके पांडेय ने उक्त जानकारी दी.
एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि उक्त खंडहरनुमा मकान दुखन पंजियार का है. दुखन पंजियार ने पुलिस को जानकारी दी है कि मनीष चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने उक्त मकान को किराया पर लिया था. मनीष चौधरी उसी मकान के आसपास अपना घर का निर्माण करा रहा है. मकान बनाने के नाम पर अपना कुछ सामान उस मकान में रखने के लिए उसने किराया पर लिया था. मकान का किरायानामा मनीष चौधरी के नाम पर है.
इधर, शहर की बीच में शराब का इस प्रकार से कारोबार किये जाने से आसपास के लोग हैरत में हैं. कई लोगों ने बताया कि इस खंडहरनुमा मकान में शराब का कारोबार हो रहा है, इसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया है. एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि मकान मालिक द्वारा दिये गये बयान व किरायानामा के पेपर की जांच होगी.
जांच में गलत पाये जाने पर यह जमीन सरकार के द्वारा अधिग्रहण कर लिया जायेगा. इस दिशा में भी पहल की जायेगी. एएसपी ने बताया कि जमीन के अधिग्रहण के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम कानून के तहत जब्त पदार्थ व संपत्ति को जब्त करने का कानूनी प्रावधान है. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, एसआइ धीरज कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, एएसआइ अरविंद तिवारी, कृष्ण मुरारी सिंह, जागेश्वर पासवान चौकीदार व नगर थाना का सशस्त्र बल शामिल था.

Next Article

Exit mobile version