10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राघवेंद्र व पंकज को रिमांड पर लेगी पुिलस

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड राघवेंद्र झा व पंकज झा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहां से उन्हें दोबारा रिमांड पर लिये जाने की संभावना है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि अब तक जांच में दो मामले सामने आये हैं उनमें दोबारा इन दोनों को एसआइटी की टीम […]

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड राघवेंद्र झा व पंकज झा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहां से उन्हें दोबारा रिमांड पर लिये जाने की संभावना है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि अब तक जांच में दो मामले सामने आये हैं उनमें दोबारा इन दोनों को एसआइटी की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

बताया जा रहा है कि इससे पूर्व तीन दिनों के रिमांड पर लेकर एसआइटी द्वारा राघवेंद्र व पंकज से पूछताछ के बाद हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों व पहलुओं की जांच की गयी. इस दौरान कई ऐसी बातें सामने आयी हैं कि फिर से इन दोनों से पूछताछ किये जाने की जरूरत पड़ गयी है. संभावना है कि एसआइटी

राघवेंद्र व पंकज…
मंगलवार को इन दोनों को कोर्ट से
रिमांड पर लेगी.दूसरे चरण की पूछताछ शुरू की जायेगी. पुलिस का दावा है कि जांच में कई ऐसी बातें सामने आयी हैं, जिनसे इस कांड के जल्द ही परदाफाश होने के आसार हैं.सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने अपनी जांच के दायरे को बढ़ाया है. कई करीबी से भी नये सिरे से पूछताछ की गयी है. साथ ही बीते दिनों करीबी के मोबाइल से मिले मैसेज व लोकेशन को लेकर जांच का दायरा बढ़ाया गया. इसमें पुलिस को नैंसी हत्याकांड से जुड़ी कई अहम बातें सामने आयी हैं,
जिसको लेकर राघवेंद्र व पंकज से पूछताछ की जायेगी. एसपी ने बताया है कि एसआइटी की टीम के द्वारा दोनों को रिमांड पर लिये जाने की तैयारी की जा चुकी है. जांच व पूछताछ में करीबी द्वारा दिये गये बयान से मेल नहीं खा रहे. बयान संदेहास्पद है. इस कारण पुलिस का शक लगातार बढ़ता जा रहा है. मालूम हो कि एसआइटी ने इससे पूर्व तीन दिनों के रिमांड पर राघवेंद्र व पंकज को लेकर पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें