तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के सैनी गांव में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे सगे भाई – बहन बताते जा रहे हैं, जिनकी पहचान दिलीप साह के 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार एवं पुत्री प्रियांशु कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दिलीप […]
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के सैनी गांव में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे सगे भाई – बहन बताते जा रहे हैं, जिनकी पहचान दिलीप साह के 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार एवं पुत्री प्रियांशु कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दिलीप साह के पिता की मौत हो गयी थी, जिनके श्राद्ध कर्म के लिए दिलीप साह की पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ गांव के तालाब में नहाने गयी थी. उसके साथ दोनों बच्चे भी स्नान किया और वापस घर आये. पर बाद में फिर दुबारा दोनों भार्इ-बहन तालाब में नहाने चले गये. इसी दौरान अधिक पानी
तालाब में डूबने
में चले जाने के कारण दोनों डूब गये. इधर, बच्चे के गायब होने पर परिजनों ने खोज की तो कुछ लोगों में तालाब में उसे ढूंढ़ना शुरू किया. लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से बरामद किया.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेंद्र कुमार राजीव और थानाध्यक्ष सनोवर खान घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि दिलीप साह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था. दिलीप साह के पिता बिंदेश्वर साह की मृत्यु होने के कारण पूरे परिवार के साथ श्राद्ध कर्म करने गांव आया था. सीओ श्री राजीव, थानाध्यक्ष सनोबर खां, मुखिया शीला देवी, सरंपच के समक्ष पंचनामा के बाद दोनों मृतक बच्चों को परिजनों को सौंप दिया. घटना पर मुखिया शीला देवी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, समाज सेवी प्रदीप सिंह, वार्ड सदस्य तरावउद्दीन सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने दुख प्रकट किया है.