ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी जांच टीम

नैंसी हत्याकांड. अब तक नहीं हुआ खुलासा राघवेंद्र, पंकज की गिरफ्तारी के बाद भी क्यों नहीं हो रहा मामले का खुलासा मधुबनी : नैंसी हत्याकांड का पुलिस अब तक पूरी तरह खुलासा नहीं कर सकी है. बीते 27 दिनों से इस चर्चित हत्याकांड की जांच चल रही है. पर अब तक यह जांच किसी ठोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 3:30 AM

नैंसी हत्याकांड. अब तक नहीं हुआ खुलासा

राघवेंद्र, पंकज की गिरफ्तारी के बाद भी क्यों नहीं हो रहा मामले का खुलासा
मधुबनी : नैंसी हत्याकांड का पुलिस अब तक पूरी तरह खुलासा नहीं कर सकी है. बीते 27 दिनों से इस चर्चित हत्याकांड की जांच चल रही है. पर अब तक यह जांच किसी ठोस नतीजे पर जांच नहीं पहुच सकी है. कई बातें अब भी रहस्य ही बन कर रह गया है. चाहे वह पुलिस की जांच की बात हो या फिर कथित तौर पर मास्टरमांइड राघवेंद्र व पंकज के बार – बार बदले जा रहे बयान का. कई बातें इस हत्याकांड में ऐसे हैं, जिसमें पुलिस भले ही अपने आप को मजबूत स्थिति में मान रही हो पर अब भी स्पष्ट तौर पर ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है. बीते 27 दिनों में मासूम नैंसी हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक पेंच बनते जा रहे हैं.
पर सवाल अब भी वहीं का वहीं है कि आखिर नैंसी की हत्या किसने की और इसमें कितने लोग शामिल थे. यदि करीबी लोगों की भूमिका ही थी तो अब तक लालू एवं पवन जेल के सलाखों के पीछे क्यों है. राघवेंद्र और पंकज यदि मास्टरमाइंड की भूमिका निभायी और पूजा की भूमिका भी इसमें संदेहास्पद है तो फिर पूजा अब तक पुलिस के हिरासत में क्यों नहीं आ सकी है.
यदि पुलिस के अनुसार नैंसी की हत्या कथित तौर पर पूजा की शादी को रोकने की नीयत से की गयी थी तो परिवार के सामने ऐसी कौन सी आफत आ गयी थी कि पूजा की शादी की सारी तैयारी पूरी कर लेने के बाद राघवेंद्र, पंकज व कथित तौर पर अन्य करीबी मासूम नैंसी की हत्या कर दिया. शादी के बीच मासूम नैंसी क्यों आयी. आखिर कोइ सगा भाई अपनी बहन की शादी को किसी मासूम की हत्या कर क्यों रोकना चाहेगा. यदि उसे अपनी बहन की शादी किसी और से ही करनी होती तो वह पहले भी बगावत करता और अपनी बहन की शादी दूसरे तरीके से उसके कथित प्रेमी से कराने की कोशिश करता.
ऐसे ही कई सवाल अब भी मुंह बायें उसी प्रकार खड़ी है. आखिर एसआइटी की टीम इस हत्याकांड के खुलासे में क्यों पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है. क्या नैंसी की हत्या का कारण पूजा की शादी को रोकना था या कुछ और.
परिवार अब भी कर रहा इनकार
नैंसी हत्याकांड को लेकर अब भी परिवार के लोग राघवेंद्र, पंकज व कथित तौर पर पूजा की भूमिका से इनकार कर रहे हैं. खुद नैंसी के पिता रवींद्र, मां नूतन व अन्य करीबी इसमें पुलिस के द्वारा राघवेंद्र व पंकज को मास्टर माइंड बताने के बाद भी यह बातें स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि इसमें दोनों की भूमिका हो सकती है. रवींद्र अब भी अपने दोनों भाइयों को पूरी तरह से बेकसूर मान रहे हैं. हालांकि परिवार भी नैंसी की हत्या में पवन व लालू पर संदेह ही व्यक्त कर रहा है. तीसरे लोगों के द्वारा भी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. रवींद्र बार बार यह मांग भी कर रहे हैं कि हो सकता है कि असली अपराधी बाहर ही घूम रहा हो. ऐसे में यदि रवींद्र के बातों पर ही गौर किया जाये तो यह बातें सामने आ रही है कि यदि लालू और पवन इसमें संदेह के दायरे में ही हैं और कोई तीसरा भी इस कांड को अंजाम दे सकता है. तीसरे के बारे में बताने में खुद रवींद्र भी विफल हो रहे हैं.
पुलिस कर रही कांड के खुलासे का दावा
एसआइटी की टीम ने राघवेंद्र व पंकज के गिरफ्तारी के साथ ही इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर दी है. इस मामले में उसके चाचा राघवेंद्र व पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर झंझारपुर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे पहले तो तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी. फिर जेल भेज दिया गया. अब दुबारा दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. एक बार फिर एसआईटी की टीम दोनों से पूछताछ करने में जुट गयी है. राघवेंद्र को नैंसी हत्या कांड का मास्टरमाईंड बताया जा रहा है. एसपी बता रहे हैं कि दोनों के विरुद्ध पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं. एसपी के अनुसार शुरू से ही राघवेंद्र का बयान व हड़कत संदेहास्पद रहा है.
एसपी दीपक बरनवाल व एएसपी निधि रानी ने कहा है कि नैंसी के हत्याकांड का राघवेंद्र मुख्य गवाह रहा है. इस हत्याकांड में अभी और बातें सामने आ रही है. कई लोगों की भूमिका संदिग्ध है. सभी को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version