profilePicture

बिहार : मधुबनी में इस पेड़ से गिर रहा पानी, दैविक चमत्कार मान कर ग्रामीणों ने शुरू कर दी पूजा-अर्चना

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा बाबा घाट नेंगरा चौक के समीप एक फरहद पेड़ की डाली से शनिवार को वर्षा की बूंद की तरह पानी गिरना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है़ यह फरहद का पेड़ भेजा एवं खजुरी गांव के बीच कोसी बांध के किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 10:58 AM
an image

मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा बाबा घाट नेंगरा चौक के समीप एक फरहद पेड़ की डाली से शनिवार को वर्षा की बूंद की तरह पानी गिरना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है़ यह फरहद का पेड़ भेजा एवं खजुरी गांव के बीच कोसी बांध के किनारे है़ पेड़ से वर्षा की बूंद की तरह पानी गिरने की बात आसपास के क्षेत्रों में जंगल की आग की तरह फैल गयी़ इसे देखने के लिए सैकड़ाें लोगों की भीड़ लग गयी़ कोई इसे दैविक चमत्कार तो कई लोग इसे वैज्ञानिक कारण मानते हैं. हालांकि, अधिकांश लोग इसे दैविक चमत्कार समझकर पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी है. इतना ही नहीं, लोग पेड़ के नीचे भजन कीर्तन भी शुरू कर चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया है़

जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक व्यक्ति किसी काम के लिए फरहद पेड़ की डाली काटने गया था़ उसी समय से पेड़ की डाली से वर्षा की तरह पानी गिरना शुरू हो गया़ विक्रम कुमार, राज कुमार कामती सहित कई लोगों ने बताया कि चढ़ावा चढ़ाने व भजन कीतर्न का सिलसिला चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version