नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से दी जानकारी

झंझारपुर : अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर अनुमंडल कार्यालय में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुमंडल मुख्यालय परिसर में इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई़ एसडीओ विमल कुमार मंडल, एएसपी निधि रानी, डीसीएलआर उमेश भारती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:38 AM
झंझारपुर : अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर अनुमंडल कार्यालय में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अनुमंडल मुख्यालय परिसर में इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई़
एसडीओ विमल कुमार मंडल, एएसपी निधि रानी, डीसीएलआर उमेश भारती, बीडीओ झंझारपुर रूपेंद्र कुमार झा, बीडीओ लखनौर मनीष कुमार, सीओ झंझारपुर हेमंत कुमार दास, अनुमंडल अवर निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार, लोहना उत्तरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्वेता कर्ण, रेखा देवी, प्रकाश गरेरी, बलनी मेंहथ पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार झा, पिपरोलिया मुखिया रविंद्र ठाकुर, लोहना दक्षिण मुखिया अशोक कुमार साह, धीरज कुमार, राधव कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, संतोष ठाकुर, बलनी मेहथ पंचायत के सरपंच गौरी शंकर राजहंस, राम गुलाम भंडारी, लोहना उतरी के मुखिया अशोक कुमार झा, कोठिया पंचायत के मुखिया लाल मोहन झा उर्फ पुनील झा, परसा मुखिया गंगा राम साह, विनोद शर्मा, दीप के मुखिया वैद्यनाथ भंडारी, इंद्रकुमार चौधरी सहित दर्जनों अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे़ मौके पर भीम कुमार चौधरी के नेतृत्व में कला जत्था की टीम के द्वारा शराब कारोबारी पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया़,जिसमें अधिकारियों से लेकर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी़ नुक्कड़ नाटक में नशा से दुष्परिणाम को लेकर एक गायक ने स्वलिखित गाना लोगों को सुनाया़

Next Article

Exit mobile version