भूमि विवाद में 11 जख्मी, एक गंभीर
केवटी : परसा-विसनपुर गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट में 11 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी केवटी में परिजनों ने भर्ती कराया. घायलों में उपेन्द्र सदाय, कैलासिया देवी, शनिदेव सदाय, शिवा सदाय, मंगल सदाय, विन्दे सदाय, सिताविया देवी, सियावती देवी, सिंहेश्वर सदाय व दिलीप सदाय […]
केवटी : परसा-विसनपुर गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट में 11 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी केवटी में परिजनों ने भर्ती कराया. घायलों में उपेन्द्र सदाय, कैलासिया देवी, शनिदेव सदाय, शिवा सदाय, मंगल सदाय, विन्दे सदाय, सिताविया देवी, सियावती देवी, सिंहेश्वर सदाय व दिलीप सदाय शामिल हैं. इसमें सिंहेश्वर सदाय को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में दोनों गुटों की ओर से केवटी थाने में आवेदन दिया गया है.