11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यजीवी समिति के परिणाम मतगणना बाद घोषित

फुलपरास/खुटौना/अंधराठाढी: मत्स्यजीवी सहयोग समिति फुलपरास कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे प्रखंड कार्यालय में शुरू की गई. जिसमें मंत्री सह कोषाध्यक्ष अशोक मुखिया दूसरी बार विजय हुये. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम सागर मुखिया से 184 मतों से जीते. अध्यक्ष पद पर श्रीप्रसाद मुखिया विजय हुये. निकटम प्रतिद्वंदी लाल बाबू मुखिया रहे. 11 […]

फुलपरास/खुटौना/अंधराठाढी: मत्स्यजीवी सहयोग समिति फुलपरास कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे प्रखंड कार्यालय में शुरू की गई. जिसमें मंत्री सह कोषाध्यक्ष अशोक मुखिया दूसरी बार विजय हुये. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम सागर मुखिया से 184 मतों से जीते.
अध्यक्ष पद पर श्रीप्रसाद मुखिया विजय हुये. निकटम प्रतिद्वंदी लाल बाबू मुखिया रहे. 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी परिणाम घोषित किया गया. वहीं, खुटौना मत्स्यजीवी सहयोग समिति के हुए चुनाव के मतगणना में मंत्री पद के लिये देव नारायण मुखिया को सर्वाधिक मत 285 मत प्राप्त हुए. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को पूरन देव मुखिया को 237 मत प्राप्त हुआ. देव नारायण मुखिया 48 मतों से विजय घोषित किये गये. अध्यक्ष पद पर रामचंद्र मुखिया निर्वाचित घोषित किये गये. उन्हें 283 मत प्राप्त हुए. वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेंद्र सहनी को मात्र 157 मतों से संतोष करना पड़ा.
वहीं ,अंधराठाढी में मत्स्य सहयोग समिति की अध्यक्ष पद पर चिंटू देवी और सचिव पद पर राजदेव मुखिया निर्वाचित हुये. चिंटू देवी को 455 मत एवं मनोहर मुखिया को 117 मत मिले. वहीं अंचल मंत्री पद से राजदेव मुखिया हैट्रिक लगाने में सफल रहे. राजदेव मुखिया को 456 मत मिले. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी फुल कुमारी को 153 मत मिले.
303 मतों के अंतर से राजदेव मुखिया विजय रहे. मालूम हो कि सोसाइटी के 12 पदों के खिलाफ कुल 31 अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चा दाखिल किया था. अध्यक्ष पद से बिहारी मुखिया और राम किसून मुखिया अपना नामजदगी पर्चा वापस ले लिया था. चिंटू देवी एवं मनोहर मुखिया के बीच आमने सामने की टक्कर थी. जबकि सचिव पद से राजदेव मुखिया, इंनर देवी, फुल कुमारी एवं कृष्ण देव मुखिया ने अपना नामजदगी के पर्चा दाखिल किया था.
कृष्ण देव मुखिया और इंनर देवी स्क्रूटनी के बाद नामजदगी पर्चा वापिस ले लिया. सचिव पद से राजदेव मुखिया और फूल कुमारी चुनाव मैदान में थी. सदस्य पदों के लिए 9 महिला और 14 पुरूषों ने उम्मीदवारी दी थी. मतगणना केंद्र प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन को बनाया गया था.
लखनौर.निर्वाचित सदस्यों का निर्वाचन प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित हुई . पर्यवेक्षक देवेंद्र सुमन की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने समिति के अध्यक्ष , मंत्री सहित सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा. बता दें कि अध्यक्ष ,मंत्री सहित सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं.
प्रमाणपत्र पाने वालों मे रामरतन मुखिया अध्यक्ष , बालेश्वर मुखिया मंत्री , कपिलेश्वर मुखिया सदस्य, दुखनी देवी सदस्य,पंचकाली देवी,मुसहनी देवी,रनिया देवी,ठकनी देवी,नाथे मुखिया,सियाराम मुखिया ,सुरेन्द्र मुखिया,रामेश्वर मुखिया सहित सभी 12 सदस्य शामिल है.
एक मात्र सदस्य वालेश्वर मुखिया अनुपस्थित रहने के कारण प्रमाणपत्र पाने से वंचित रह गए, उनका प्रमाणपत्र अन्य दिन उपलब्ध होगी .प्रमाण पत्र वितरण समारोह में पर्यवेक्षक, निर्वाची अधिकारी के अलावे अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुमार ,कार्यालय कर्मी शिवनंदन, रज्जाक, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें