शिवलिंग की जगह त्रिशूल की पूजा
िशवलिंग उखाड़ने का मामला बाबूबरही : शिवलिंग को लेकर गुरुवार को हुए विवाद के बाद माहौल अब शांत हो गया है. अन्य दिनों की तरह ही लोगों ने शुक्रवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आनेवाले श्रद्धालु पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई पर नाराज थे. इधर, जिस चबूतरे को […]
िशवलिंग उखाड़ने का मामला
बाबूबरही : शिवलिंग को लेकर गुरुवार को हुए विवाद के बाद माहौल अब शांत हो गया है. अन्य दिनों की तरह ही लोगों ने शुक्रवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आनेवाले श्रद्धालु पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई पर नाराज थे. इधर, जिस चबूतरे को तोड़ कर शिवलिंग को उखाड़ दिया गया था, उस स्थल पर एक त्रिशूल गाड़ दिया गया है. पुजारी बौकू गिरि ने बताया है कि गांव में एक शव पड़ा था इसलिए पूजा नहीं की जा रही थी. शुक्रवार की देर शाम से त्रिशूल की पूजा शुरू कर दी गयी. इधर, स्थिति पर दिन भर डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी दीपक बरनवाल व अन्य अधिकारी नजर रखे हुए थे.
घटना में मारे गये मांगनदेव का अंतिम संस्कार भी मंदिर परिसर में ही कर दिया गया. इसमें आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए. घटना के बाद से शुक्रवार को खोजपुर नहर चौक पर सन्नाटा पसरा रहा. दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. घटना के बाद से ही जिले के मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप कर दिया गया.
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के आदेश पर बीएसएनएल के साथ-साथ हर नेटवर्क को पूरी तरह बंद रखा गया.एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि मामला पूरी तरह नियंत्रित है, दोषी पर कार्रवाइ की जायेगी.