भूतही बलान खतरे के निशान से दो फुट ऊपर दर्जनों गांवों में घुसा पानी

फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र में भूतही बलान नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गावों में बाढ़ आ गयी. नदी खतरे के निशान से दो फुट ऊपर बह रही है. नदी के दोनों तटबंधों के बीच बसे दर्जनों गांवों में इसका पानी फैल गया है. जानकारी के अनुसार, नेपाल के तराई भाग में वर्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 12:57 AM

फुलपरास (मधुबनी) : अनुमंडल क्षेत्र में भूतही बलान नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गावों में बाढ़ आ गयी. नदी खतरे के निशान से दो फुट ऊपर बह रही है. नदी के दोनों तटबंधों के बीच बसे दर्जनों गांवों में इसका पानी फैल गया है. जानकारी के अनुसार, नेपाल के तराई भाग में वर्षा होने से जल स्तर शनिवार की सुबह में बढ़ गया.

तटबंधों के बीच बसे गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. अवर बाढ़ प्रमंडल के कनीय अभियंता ने बताया कि नदी में पानी खतरे के निशान से दो फुट पार कर गया है. दोनों तटबंधों

भूतही बलान खतरे
पर कोई खतरा नहीं है. भूतही बलान नदी में आयी बाढ़ से चेथरू टोला , सुड़ीयाही , वलुआही , कालीपुर , धनखोर ,परसा सहित अन्य गांवों में पानी फैल गया है. सभी गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि नदी में पानी खतरे के निशान से दो फुट अधिक है. कहीं कोई खतरा नहीं है .सभी सीओ को निर्देश दिया है कि बाढ़ का जायजा लेकर प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेजें.

Next Article

Exit mobile version