मतदाता जागरुकता पर्यवेक्षक ने दिया प्रशिक्षण

मधुबनीः भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी रवि राम कृष्णन ने गुरुवार को डीआरडीए के सभागार मतदाता जागरूकता को लेकर अधिकारियों के प्रशिक्षण में कई नये सुझावों पर अमल करने का निर्देश दिया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि पर्यवेक्षक श्रीराम कृष्णन ने प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 5:12 AM

मधुबनीः भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी रवि राम कृष्णन ने गुरुवार को डीआरडीए के सभागार मतदाता जागरूकता को लेकर अधिकारियों के प्रशिक्षण में कई नये सुझावों पर अमल करने का निर्देश दिया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि पर्यवेक्षक श्रीराम कृष्णन ने प्रशिक्षण में परिवहन संघ, ऑटो रिक्शा संघ, पीडीएस प्रणाली, पेट्रोल पंप संघ एवं बैंक यूनियन को मतदाता जागरूकता अभियान में साथ लेकर शामिल होने के लिए कहा.

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा भी मतदाता को जागरूक करने के लिए होर्डिग पोस्टर लगाया जायेगा. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सामाजिक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा अपने कर्मियों के माध्यम से गांव में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. सिविल सजर्न ने जागरूकता प्रेक्षक को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आगामी 6 अप्रैल से पल्स पोलियो अभियान में लगने वाले कर्मी घर घर जाकर मतदाता को जागरूक करेंगे.

डीपीओ सामाजिक कल्याण ने कहा कि आंगन बाड़ी सेविका मतदाता संकल्प पत्र पर मतदाता का दस्तखत एवं मोबाइल नंबर लेकर संकल्प पत्र जमा करेंगे. 3320 आंगन बाड़ी सेविका 50-50 संकल्प पत्र भरवा कर जमा करेंगे. जिन्हें एसएमएस के द्वारा वोट की महत्ता समझाया जायेगा. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता गुप्तेश्वर प्रसाद, अपर समाहर्ता आपदा मो. शमीम, डीइओ अमेरिका प्रसाद, एसडीओ पवन कुमार मंडल, एसडीओ मिथिलेश मिश्र सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version