अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को पीट-पीट कर मार डाला

बेनीपट्टी (मधुबनी) : अरेड़ थाना क्षेत्र के झोंझी गांव में लूटपाट करने गये चार अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को शुक्रवार की रात पीट-पीट कर मार डाला. अभिनंदन झा (70) घर में अकेले ही रहते थे. हल्ला सुन कर भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 4:33 AM

बेनीपट्टी (मधुबनी) : अरेड़ थाना क्षेत्र के झोंझी गांव में लूटपाट करने गये चार अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को शुक्रवार की रात पीट-पीट कर मार डाला. अभिनंदन झा (70) घर में अकेले ही रहते थे. हल्ला सुन कर भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई की गयी. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़ा गया अपराधी गांव का ही जितेंद्र पासवान बताया जा रहा है. घर से कितने की चोरी या लूटपाट की गयी है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.

बताया जा रहा है कि चार की संख्या में चोरी की नीयत से अपराधी आये थे. धराये अपराधी ने पुलिस को बताया है कि चोरी की नीयत से घर में सीढ़ी लगा कर घुसे थे. जैसे ही घर में घुसे अभिनंदन झा ने उन लोगों को देख लिया. अभिनंदन झा ने हल्ला करने की कोशिश की, तो पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, अभिनंदन झा घर में अकेले रहते थे. उनके घर में खाना बनाने के लिए एक महिला रोज आती थी. शुक्रवार की रात जब रसोइया क्रांति देवी खाना बना कर वापस गयी. इसके कुछ ही
अपराधियों ने रिटायर्ड
देर बाद चार अपराधी सीढ़ी लगा कर घर में घुस गये. घर में घुसते ही अपराधियों ने वृद्ध के साथ मारपीट कर घसीटते हुए घर के आंगन में ले आये. पिटाई के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद चारों अपराधी घर के रौशनदान तोड़ कर बाहर भागने लगे. शोरगुल सुन कर ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा व थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अभिनंदन झा घर में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका है. उनके इंजीनियर पुत्र रायपुर में रहते हैं. वहीं बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने कहा कि घटना दुखद है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
भाग रहे एक अपराधी को लोगों
ने दबोचा, पिटाई के बाद पुलिस
के हवाले किया
घर में अकेले रहते थे गृहस्वामी सीढ़ी लगा कर घर में घुसे थे
चार अपराधी

Next Article

Exit mobile version