हत्या-डकैती में पुिलस को तलाश थी इसमाइल की
मधुबनी : दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों के वांछित अपराधी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. यह पुलिस के लिये बड़ी सफलता मानी जा रही है. जो तीन अपराधी धराये हैं उसमें मो. इसमाइल पर ही करीब दो दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. इस मामले में पुलिस मो. […]
मधुबनी : दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों के वांछित अपराधी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. यह पुलिस के लिये बड़ी सफलता मानी जा रही है. जो तीन अपराधी धराये हैं उसमें मो. इसमाइल पर ही करीब दो दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. इस मामले में पुलिस मो. इसमाइल की तलाश कर रही थी.
चारों तरफ से की गयी घेराबंदी. फुलपरास थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने आये अंतरजिला गिरोह के सदस्यों को एक साथ जुटने की गुप्त सूचना फुलपरास के पुलिस निरीक्षक सनोवर खां को मिली. पुलिस निरीक्षक ने इसकी तत्काल सूचना वरीय पदाधिकारियों को दिया.
फुलपरास अनुमंडल के एसएचओ उमेश्वर चौधरी ने तत्काल तीन चार थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष खुटौना रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष घोघरडीहा रंजीत कुमार रजक, थानाध्यक्ष लौकही थाना रामचंद्र चौपाल एवं सभी थाना के सशस्त्र बल ने फुलपरास थाना क्षेत्र के बजराह गांव जहां लगभग एक दर्जन अपराधी इकट्ठा हुए थे, चारों ओर से घेराबंदी की.
भागे तीन अपराधी . पुलिस द्वारा घेराबंदी की सूचना पर अपराधी रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे. तीन कुख्यात अपराधी को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. गिरफ्तार अपराधी एनएच 57 हाइवे पर लूट कांड में शरीक थे.
इस घटना में अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर बस डकैती की घटना को अंजाम दिया था. हाल में लौकही थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मी से 5 लाख की लूट इन्हीं अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि
गिरफ्तार अपराधी शातिर है.
सजायाफ्ता मो. इसमाइल
शातिर अपराध कर्मी मो. इसमाईल निर्मली थाना कांड संख्या 42/05 में सजायाफ्ता है. इस मामले में धारा 25(1 बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम में आरोपित था. इसे न्यायालय द्वारा दो वर्ष, दो माह का सजा दिया गया था.
गिरफ्तार मो. इस्माइल का आपराधिक इतिहास
निर्मली थाना कांड संख्या 2/15 दिनांक 03.01.2015
निर्मली थाना कांड संख्या 42/05 दिनांक 04.11.2005
निर्मली थाना कांड संख्या 30/04 दिनांक 21.11.2004
निर्मली थाना कांड संख्या 35/09 दिनांक 25.05.2009
निर्मली थाना कांड संख्या 48/09 दिनांक 22.11.2009
निर्मली थाना कांड संख्या 04/11 दिनांक 22.11.2009
निर्मली थाना कांड संख्या 04/11 दिनांक 23.01.2011
अंधरामठ थाना कांड संख्या 03/10 दिनांक 19.01.2010
अंधरामठ थाना कांड संख्या 12/10 दिनांक 01.04.2010
लौकही थाना कांड संख्या 42/10 दिनांक 01.06.2010
लौकही थाना कांड संख्या 54/10 दिनांक 03.07.2010
लौकही थाना कांड संख्या 131/16 दिनांक 30.08.2016
लौकही थाना कांड संख्या 186/16 दिनांक 20.10.2016
लौकही थाना कांड संख्या 76/17 दिनांक 01.05.2017
मधेपुर थाना कांड संख्या 84/16 दिनांक 07.12.2016
लौकहा थाना कांड संख्या 48/17 दिनांक 31.03.2017
लौकहा थाना कांड संख्या 76/17 दिनांक 01.05.2017
घोघरडीहा थाना कांड संख्या 54/17 दिनांक 12.05.2017
घोघरडीहा थाना कांड संख्या 99/16 दिनांक 13.09.2016
घोघरडीहा थाना कांड संख्या 80/16 दिनांक 10.03.2016
घोघरडीहा थाना कांड संख्या 22/17 दिनांक 27.02.2017
निर्मली थाना कांड संख्या 8/17 दिनांक 01.02.2017
मो. जैनुल का अपराधिक इतिहास
लौकहा थाना कांड संख्या 48/17 दिनांक 31.03.2017
लौकहा थाना कांड संख्या 76/17 दिनांक 01.05.2017
मो. रहमतुल्लाह का अपराधिक इतिहास
घोघरडीहा थाना कांड संख्या 54/17 दिनांक 12.05.2017