खतरनाक हो गयी हैं गिलेशन बाजार की दुकानें
मधुबनी : शहर स्थित गांधी गुदरी सब्जी बाजार स्थित भवन खतरनाक हो चुका है. यह इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुका है कि कभी भी इसके गिरने की संभावना है. ऐसे में यदि भूकंप का हल्का सा भी झटका आया या अधिक बारिश या आंधी ही आयी तो इस बाजार में बने सालों पुराने दुकानों के […]
मधुबनी : शहर स्थित गांधी गुदरी सब्जी बाजार स्थित भवन खतरनाक हो चुका है. यह इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुका है कि कभी भी इसके गिरने की संभावना है. ऐसे में यदि भूकंप का हल्का सा भी झटका आया या अधिक बारिश या आंधी ही आयी तो इस बाजार में बने सालों पुराने दुकानों के गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. यह रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग का है.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर भवन के दीवार में आये दरार व छत के जर्जर होने की जानकारी देते हुए इसे तोड़कर नये भवन निर्माण का सुझाव दिया है. मालूम हो कि गांधी गुदरी बाजार में नगर परिषद का शेड युक्त भवन है. जिसमें 104 कमरा है. जिसे नगर परिषद किराये पर दे रखा है. जिसे तोड़कर नया भवन बनेगा. इन 104 कमरों में 86 कमरा 6.6 X 6.6 फीट तथा 15 कमरे 7.6 X 7.6 फीट की है.
स्थल का किया निरीक्षण. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता 24 जून को कनीय अभियंता के साथ गांधी गुदरी सब्जी बाजार स्थित कमरों का निरीक्षण किया. भौतिक रूप से स्थल निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि शेड के दीवार में दरार आ गयी है. साथ ही छत भी जर्जर हो गया है जिसे टूटकर गिरने की संभावना बनी है. इससे कभी भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका जतायी है. ऐसे में इस पुराने भवन में रहना खतरे से खाली नहीं है.
104 कमरों का होगा निर्माण. गांधी गुदरी सब्जी बाजार स्थित नगर परिषद का बाजार है. जिसमें शेड युक्त 104 कमरा है. जिसमें किराये पर लेकर दुकान चलाया जा रहा है. इस शेड युक्त भवन की दीवार में हल्की-हल्की दरार आ गयी है. जिसे निरीक्षण के बाद भवन निर्माण विभाग ने नये भवन निर्माण को कहा है. पत्र प्राप्त होने के बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आ गयी है. इसे खाली कराने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इधर दुकानदार ने नाम नहीं छापने के शर्त पर कहा है कि नगर परिषद प्रशासन पहले इसकी वैकल्पिक व्यवस्था तथा भवन निर्माण होने के बाद कमरा जिसके नाम से आवंटित किया गया है. उसी नाम से पुन: आवंटित हो.
हर दिन लाखों का होता है कारोबार . गिलेशन बाजार शहर का सबसे पुराना व बड़ा बाजार है. खासकर किराना मंडी व सब्जी मंडी के रूप में इसकी विशेष पहचान रही है. बाजार से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन इस बाजार से करीब पचास लाख से अधिक का कारोबार होता है. इस बाजार से जिले भर के व्यापारी सामान खरीद करते हैं.
कभी भी गिरने की बनी है संभावना, भवन निर्माण विभाग ने नप को दिया रिपोर्ट
रिपोर्ट में दुकान के दीवार व छत के क्षतिग्रस्त होने का खुलासा
सुरक्षा के िकये जायेंगे इंतजाम
हर हाल में रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. आवश्यकता पड़ी तो नये सिरे से बाजार में बने भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिये बाजार के व्यापारियों से भी सलाह ली जायेगी. नियमानुकूल व लोगों के हित को देखते हुए कार्य किये जायेंगे.
जटाशंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी