अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना
मधुबनी : मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे में और तेज बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में यदि बारिश होती है तो शहर की स्थिति और भी भयावह होगी. लोगों में इसको लेकर भय व्याप्त है. नहीं निकल रहा पानी मुख्य तीन केनालों से पानी निकासी की व्यवस्था शहर में अंग्रेजों के […]
मधुबनी : मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे में और तेज बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में यदि बारिश होती है तो शहर की स्थिति और भी भयावह होगी. लोगों में इसको लेकर भय व्याप्त है. नहीं निकल रहा पानी
मुख्य तीन केनालों से पानी निकासी की व्यवस्था शहर में अंग्रेजों के जमाने से ही रहा है. राज केनाल, किंग्स केनाल एवं वाट्सन केनाल पर इन तीनों केनाल की सफाई नहीं होने व अतिक्रमण का शिकार हो जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.