दुकानों-घरों में पानी, विरोध में जाम

रहिका : एनएच-105 पेट्रोल पंप के सामने स्थानीय लोगों ने मंगलवार को फिर सड़क जाम कर अपना आक्रोश का इजहार किया. जाम कर रही महिला व पुरुषों का कहना था कि रविवार के रात से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे रहिका गांव में सैकड़ो घर एवं दर्जनों दुकानों में एनएच 105 के ऊंचीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 5:36 AM

रहिका : एनएच-105 पेट्रोल पंप के सामने स्थानीय लोगों ने मंगलवार को फिर सड़क जाम कर अपना आक्रोश का इजहार किया. जाम कर रही महिला व पुरुषों का कहना था कि रविवार के रात से हो रही भारी बारिश के चलते पूरे रहिका गांव में सैकड़ो घर एवं दर्जनों दुकानों में एनएच 105 के ऊंचीकरण किये जाने के बाद पानी घुस गया है.

जिसके निदान को लेकर लोगो द्वारा सोमवार को सड़क जाम किया गया था.

देर शाम थाना प्रभारी के पंकज आनंद के आश्वासन पर जाम समाप्त कर दिया गया और प्रशासनिक पहल से तुरंत पानी निकासी के लिए पहल शुरु कर दिया गया, तत्काल दो जेसीबी मशीन लगा कर पानी निकासी के लिए कच्चा नाला खुदाई का काम शुरु कर दिया गया , लेकिन आधी खुदाई के बाद रात अधिक हो जाने के कारण मशीन खुदाई काम बंद कर चले गए. जिस खुदाई से पानी की निकासी नही हो सकी.
लोग सुबह से इंतजार कर रहे थे कि मशीन आकर बचे हुए काम पूरा कर देगी औऱ पानी निकासी होने लगेगा ,पर समय बीतता गया और पानी निकासी का काम नहीं हो सका तो लोग फिर आजिज हो सड़क जाम कर दिया.
जानकारी हो मंगलवार की सुबह में भी भारी बारिश के कारण गांव
एवं दुकान में पानी बढ़ गया है .खबर लिखे जाने तक सड़क जाम नहीं समाप्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version