78 बोतल शराब के साथ तीन धराया
81 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार मधवापुर : वाहन जांच के दौरान सअनि विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में मधवापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मधवापुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो युवक को 300 एमएल के 81 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया़ जानकारी […]
81 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
मधवापुर : वाहन जांच के दौरान सअनि विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में मधवापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मधवापुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो युवक को 300 एमएल के 81 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया़ जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष केके मंडल ने बताया कि बाइक सवार दोनो युवक नेपाल से शराब लेकर भारतीय बाजार की ओर जा रहा था़ गिरफ्तार व्यक्ति साहरघाट थाना स्थित पिहवाडा गांव निवासी राजू पांडेय व हरेराम पांडे बताया जा रहा है़ दोनों को मद्य निषेध धारा के तहत जेल भेज दिया गया है़