profilePicture

सड़क हादसे में बच्चे की देवघर में मौत

खाजेडीह : पहली बार बाबा बैजू को जलाभिषेक करने के लिए गये लदनियां प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के रामजन यादव के पुत्र रामानंद यादव की मौत सड़क हादसे में हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक 13 वर्षीय रामानंद पहली बार जलाभिषेक करने अपने पिता रामजतन यादव व माता फूलो देवी व अपने टोले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 6:02 AM

खाजेडीह : पहली बार बाबा बैजू को जलाभिषेक करने के लिए गये लदनियां प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के रामजन यादव के पुत्र रामानंद यादव की मौत सड़क हादसे में हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक 13 वर्षीय रामानंद पहली बार जलाभिषेक करने अपने पिता रामजतन यादव व माता फूलो देवी व अपने टोले के अन्य 13 लोगों के साथ देवघर गया था. जहां बाबा बैजू को जलाभिषेक करने के एक दिन बाद बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर वहां से अपने माता पिता समेत सात लोगों के साथ टेंपो से निकला कि देवघर से 20 किलो मीटर की दूरी तय कर घोरमोहना के समीप बघार में तेज रफ्तार में जा रहे टेंपो चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिया गया.

इससे टेंपो में सवार बालक रामानंद गिर गया. उसे उपचार कराने के लिए उक्त टेंपो से ही वापस देवघर से पांच किलो मीटर दूरी पर अवस्थित सदर अस्पताल में टेंपो चालक ने उतार दिया तथा समान से भरे टेंपो लेकर चंपत हो गया.
चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल के लिए रेफर किया. जहां अभिभावकों ने घायल रामानंद को टावर चौक स्थित निजी अस्पताल शिवालयगंज ले गये. जहां से चिकित्सकों ने गंभीरता को देखते हुए निजी अस्पताल पटना के लिए रेफर किया. निजी अस्पताल के एंबुलेंस से ही पटना स्थित निजी अस्पताल के लिए रवाना हुआ कि देवघर और पटना के बीच जमुई में बालक रामानंद ने दम तोड़ दिया. उसका शव शनिवार को गांव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक रामानंद अपने गांव स्थित मध्य विद्यालय के कक्षा आठ का छात्र था. उसकी मौत की खबर सुनते ही संबंधित विद्यालय के एचएम महावीर प्रसाद न सभी शिक्षक व छात्रों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उसके आत्मा के शांति के ईश्वर से प्रार्थना की. उसके बाद एक दिन की अवकाश की घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version