पुलिस गिरफ्त से दुष्कर्म का आरोपित भाग निकला
शौचालय की दीवार फांद कर आरोपित फरार पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, बीते शनिवार की रात हुई थी गिरफ्तारी हरलाखी : शौच के बहाने बाहर निकल चौकीदार को चकमा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपित अरुण मंडल भाग गया है. पुलिस अरुण मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने […]
शौचालय की दीवार फांद कर आरोपित फरार
पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, बीते शनिवार की रात हुई थी गिरफ्तारी
हरलाखी : शौच के बहाने बाहर निकल चौकीदार को चकमा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपित अरुण मंडल भाग गया है. पुलिस अरुण मंडल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी अरुण मंडल को शनिवार की देर रात ही उसके घर से गिरफ्तार की थी.
जानकारी के अनुसार हरलाखी में कांड संख्या 13/17 के आरोपी अरुण मंडल पर नाबालिग से दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज थी. बीते छह माह से वह फरार चल रहा था. हरलाखी थाना पुलिस को सूचना मिली की अरुण मंडल अपने घर पर है. पुलिस ने कार्रवाइ करते हुए उसे शनिवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लायी और हाजत में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब दस बजे उसने थाना पुलिस से शौच जाने की बात कही. थाना पर मौजूद चौकीदार मो. ताहीर ने उसके हाथ में हथकड़ी लगा कर हाजत से बाहर निकाला और शौच को ले गया. पर इसी दौरान आरोपी अरुण मंडल अपने हाथ से हथकड़ी निकाल लिया और शौचालय की दीवार फांद कर फरार हो गया. करीब दस मिनट बाद चौकीदार को शंका हुई तो उसने गेट खोला. पर आरोपी अरुण मंडल वहां नहीं था.
चौकीदार मो. ताहीर ने तत्काल ही थाना प्रभारी को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद लगातार आरोपी अरुण मंडल की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. पर समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका था. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होगा. मालूम हो कि इस कांड में एक आरोपित की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. अरुण मंडल मुख्य आरोपित था.