शिक्षक पात्रता परीक्षा में छह मुन्ना भाई समेत आठ धराये

दो महिला परीक्षार्थी भी शामिल, शिवगंगा से धराये छह छात्र शिवगंगा से धरायी मोना सिंह के बीपीएससी में सफल छात्र होने की चर्चा, बोर्ड को जांच के लिए भेजी जायेगी रिपोर्ट मधुबनी : शिक्षक पात्रता जांच परीक्षा रविवार को शहर के 11 केंद्रों पर आयोजित की गयी. इसमें कदाचार के आरोप में दो महिलाओं सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 4:01 AM

दो महिला परीक्षार्थी भी शामिल, शिवगंगा से धराये छह छात्र

शिवगंगा से धरायी मोना सिंह के बीपीएससी में सफल छात्र होने की चर्चा, बोर्ड को जांच के लिए भेजी जायेगी रिपोर्ट
मधुबनी : शिक्षक पात्रता जांच परीक्षा रविवार को शहर के 11 केंद्रों पर आयोजित की गयी. इसमें कदाचार के आरोप में दो महिलाओं सहित आठ परीक्षार्थियों को प्रशासन ने पकड़ने में सफलता पायी है. इनमें छह मुन्ना भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें शिवगंगा बालिका विद्यालय से छह परीक्षार्थी कदाचार करते धराये हैं, जबकि रीजनल सेकेंडरी स्कूल से एक छात्रा पकड़ी गयी है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा
वहीं एक छात्र सूड़ी स्कूल से पकड़ा गया है. परीक्षा की निगरानी खुद जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के साथ साथ अन्य अधिकारियों ने की.
छह मुन्ना भाई दे रहे थे परीक्षा
हालांकि प्रशासनिक स्तर पर देर शाम तक कदाचार में धराये परीक्षार्थियों की सही जानकारी नहीं दी जा सकी थी. अधिकारी एक-दूसरे को इसकी जानकारी होने की बात बताते रहे. जानकारी के अनुसार, जिन आठ परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. उनमें आठ मुन्ना भाई थे, जो दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. इनमें शिवगंगा बालिका स्कूल से कसमा मरार खजौली के जीवनाथ सहनी, सीवान जिले के नदौली गांव के रंजन यादव,कमलाबाड़ी जयनगर के हरेंद्र कुमार, ललमनिया थाने के महथा गांव निवासी कृष्ण कुमार, गुलजारबाग मेंहदीगंज थाना, पटना के जय कुमार, पटना की मोना सिंह शामिल हैं.
वहीं सूड़ी स्कूल से धराये योगेंद्र साहू फुलपरास का रहनेवाला बताया जा रहा है. वहीं रीजनल सेकेंडरी स्कूल से रंभा कुमारी को कदाचार करते पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि रंभा कुमारी व योगेंद्र कुमार साहू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिये कदाचार कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, रंभा कुमारी मोबाइल से बाहरी व्यक्ति से जानकारी लेकर उत्तर दे रहा था.
मोना सिंह का बायोडाटा खंगाल रहा प्रशासन
सूत्रों की मानें, तो शिवगंगा बालिका विद्यालय से कदाचार के आरोप में धरायी मोना सिंह बीपीएससी की सफल छात्र बतायी जा रही है. हालांकि जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया है कि इस बात की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे संबंधित अधिकारी को मोना सिंह के आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्र लेकर उसे बीपीएससी बोर्ड को भेजा जायेगा. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मोना सिंह को महिला थाना पुलिस में रखा गया था. देर शाम तक अधिकारी के पास परीक्षा में कदाचार में कितने छात्र पकड़े गये इसकी पूरी जानकारी नहीं हो सकी थी.
दो पालियों में हुर्इ परीक्षा
टीइटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू की गयी और 12:30 बजे समाप्त हुई, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू हुई और 4:30 बजे समाप्त कर दी गयी. परीक्षा के लिए ग्यारह परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिनमें प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुआर, शिवगंगा उच्च विद्यालय मधुबनी, देव नारायण यादव महाविद्यालय मधुबनी, रिजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ मधुबनी, पोल स्टार पब्लिक स्कूल, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी, जेएन कॉलेज, मधुबनी, मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मधुबनी, आरके कॉलेज, मधुबनी, गोकुल मथुरा सूड़ी समाज प्लस टू उच्च विद्यालय, मधुबनी एवं भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका, मधुबनी शामिल है.
केंद्राधीक्षक से बात करते जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक.

Next Article

Exit mobile version