देसी कट्टा व शराब की बाेतल के साथ युवक गिरफ्तार

बाबूबरही : बरुआर पंचायत के हनुमाननगर जटयानी गांव निवासी मो. शहाबुद्दीन के घर सोमवार की रात एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा व विदेशी शराब के बोतल के साथ लोगो ने पकड़ा. जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. बाबूबरही थाना में दर्ज प्राथमिकी में वादी मो. शहाबुद्दीन ने कहा है कि सोमवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:06 AM

बाबूबरही : बरुआर पंचायत के हनुमाननगर जटयानी गांव निवासी मो. शहाबुद्दीन के घर सोमवार की रात एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा व विदेशी शराब के बोतल के साथ लोगो ने पकड़ा. जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. बाबूबरही थाना में दर्ज प्राथमिकी में वादी मो. शहाबुद्दीन ने कहा है कि सोमवार की रात वह बच्चे के साथ अपने कमरे में सोया हुआ था.

देर रात पेशाब करने निकला तो देखा की रात के अंधेरे में दो लोग छुपकर बैठे हैं. शोर मचाने पर एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा व्यक्ति बरुआर गांव निवासी श्याम सुंदर सहनी को लोगो ने पकड़ लिया. तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी कट्टा व एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ.

जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. हर बिंदु पर बारिकी से अनुसंधान जारी है.

Next Article

Exit mobile version