मोना की गिरफ्तारी को बनी टीम, छापेमारी के लिए छपरा रवाना

मधुबनी : टीइटी परीक्षा के दौरान शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दूसरे छात्रा के नाम पर परीक्षा देती फर्जी परीक्षार्थी मोना कुमारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हाजत से भागने के 80 घंटे बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाता है. हालांकि मोना सिंह के पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 4:00 AM

मधुबनी : टीइटी परीक्षा के दौरान शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दूसरे छात्रा के नाम पर परीक्षा देती फर्जी परीक्षार्थी मोना कुमारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हाजत से भागने के 80 घंटे बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाता है. हालांकि मोना सिंह के पुलिस अभिरक्षा से भागने की घटना की पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद से पुलिस हरकत में है. उसे खोजने के लिए तीन पुलिस पदाधिकारियों की टीम को पटना एवं छपरा जिला में छापेमारी करने गई है पर संवाद प्रेषण तक पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है.

क्या है मामला. 23 जुलाई को टीइटी परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा देते मोना सिंह सहित पांच लड़के को शिव गंगा महिला उच्च विद्यालय से गिरफ्तार किया गया. उसे नगर थाना में परीक्षा केंद्र से लाया गया. महिला परीक्षार्थी होने के कारण उक्त फर्जी छात्रा को महिला थाना के बगल में अवस्थित महिला बीएमपी जवानों के साथ एक खपड़ैल क्वार्टर में रखा गया था. उक्त गिरफ्तार फर्जी छात्रा मोना कुमारी के गिरफ्तारी के बाद से कथित रूप से उसे छुड़ाने के लिए विभिन्न सूत्रों से पैरवी आने का सिलसिला शुरू हो गया.
परीक्षा केंद्र से प्राथमिकी के लिए रिपोर्ट आने में हुए विलंब के कारण उस दिन गिरफ्तार फर्जी छात्रों को न्यायालय में उपस्थापित नहीं किया जा सका अगले दिन सोमवार को छात्रों को न्यायालय में भेजना था इसके लिए थाना स्तर पर सारी कागजी खानापूर्ति के बाद उसे न्यायालय उपस्थापित किया जाता.
पटना व छपरा में खोज रही पुलिस. मोना कुमारी की तलाश में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम पटना एवं मोना के पैतृक गांव छपरा के आमी गांव में तलाश रही है. सूत्रों के अनुसार नगर थाना के भरत यादव, गोपनीय शाखा के दिग्विजय सिंह व तकनीकी सेल के मधुसूदन प्रसाद मोना की खोज में गई हुई है. पर अब तक मोना का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं.
तीन पुलिस कर्मी हो चुके है निलंबित. पुलिस अभिरक्षा से फरार मोना कुमारी के मामले को पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने गंभीरता से लेते हुए हवलदार दिनेश झा व बीएमपी के महिला हवलदार को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे संज्ञान में आने के बाद तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी
शीघ्र ही मोना पुलिस की गिरफ्त में होगी. पुलिस की टीम को उसके गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है.
दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version