एनजीओ से वापस लिया सफाई काम
नप. साफ-सफाई के लिए नये सिरे से होगी पहल सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने 11 प्रस्तावों पर की चर्चा मजदूरों के वेतन भुगतान की जांच की उठी मांग मधुबनी : नगर परिषद के मुख्य पार्षद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में […]
नप. साफ-सफाई के लिए नये सिरे से होगी पहल
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों ने 11 प्रस्तावों पर की चर्चा
मजदूरों के वेतन भुगतान की जांच की उठी मांग
मधुबनी : नगर परिषद के मुख्य पार्षद के सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दिये गये 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. सर्व प्रथम गत सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. तत्पश्चात मुख्य पार्षद ने ग्रेटर मधुबनी के तहत शहरी क्षेत्र के करीब 2 से 3 किलोमीटर की परिधि में रखने के प्रस्ताव पर व्यापक रूप से चर्चा की. जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी. बैठक में शहर की साफ सफाई, सड़क नाला निर्माण, अन्य विकास काम को लेकर घंटों बातें हुई व एक दूसरे से विचार लिया गया.
11 माह के लिए होगी विवाह भवन की बंदोबस्ती . बैठक के दौरान नगर परिषद विवाह भवन की बंदोबस्ती पर काफी चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय दी. मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि आम जन के हित को देखते हुए पहले चरण में 11 महीने के बंदोबस्ती के बाद एपीएल के लिए एक दिन का किराया 25 हजार तथा बीपीएल वाले को 15 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जायेगा. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी, सदस्य मनीष कुमार सिंह, जयशंकर साह, सुनीता देवी मौजूद थे.
स्वयंसेवी संस्था से ले लिया गया सफाई का जिम्मा. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सफाई कार्यों की व्यापक समीक्षा की गयी. उप मुख्य पार्षद व समिति के सदस्य वारिस अंसारी ने कहा कि वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र की सफाई का जिम्मा 1 से 20 वार्ड तक स्वयंसेवी संस्था तथा 20 से 30 तक नगर परिषद के सफाई कर्मी रामाशीष राम को दिया गया है.
सफाई से आम नागरिक संतुष्ट नहीं है. इसके कारण अगले माह से इनके द्वारा कार्य पर विराम लगाते हुए नये रूप से स्वयंसेवी संस्था को देने का कहा. इस पर सदस्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के बिना इसे कैसे हटाया जा सकता. सदस्यों की इस बात पर सहमति जतायी की तब तक वैकल्पिक व्यवस्था मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नये एनजीओ से कार्य के लिए शीघ्र निविदा का प्रकाशन किया जायेगा.
जांच के बाद ही हो मजदूरों का भुगतान. शहर में जल निकासी में लगाये गये मजदूरों की संख्या पर आपत्ति जताते हुए सदस्य जयशंकर साह ने कहा कि मजदूरों की संख्या में पारदर्शिता नहीं रहती. इस मामले में कथित तौर पर व्यापक पैमाने पर राशि की बंदरबांट किये जाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में सजग होने की मांग की.
कहा कि आलम यह है कि जिस वार्ड में साफ सफाई के लिये 5 मजदूर लगाएं जाते हैं वहां पर उस दिन के लिये 25 मजदूर के नाम पर भुगतान तक कर दिया जाता है. इससे नप प्रशासन एक ओर जहां दिवालिया हो जायेगा वहीं जनता के बीच भी हमारी पहचान खराब हो जायेगी. उन्होंने मजदूरों का भुगतान जांच के बाद ही करने की
मांग की. मुख्य पार्षद ने कहा कि इस पर सख्ती से काम होगा. मजदूरों का भुगतान अब निश्चित रूप से जांच के बाद ही होगी.
इन प्रस्ताव पर हुई चर्चा
गुरुवार को मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 11 प्रस्ताव पास किये गयें. जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद द्वारा निर्मित अस्पताल रोड व कम्युनिष्ट पार्टी कार्यालय के निकट दुकान को शीघ्र आवंटित करने, नगर परिषद तालाब एवं विवाह भवन की बंदोबस्ती पिछले सशक्त स्थायी समिति के पश्चात मुख्य पार्षद के द्वारा विभिन्न संचिकाओं पर किये गये व्यय का अनुमोदन, निदेशक सह संयुक्त सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प के आलोक में किये गये अनुपालन एवं नगर परिषद मधुबनी में नियुक्त कर्मी का विवरणी उपस्थित करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.